________________
वैदिक हिंसाके कारन वैदिकतत्त्वको नहीं माननेवाले जैनधर्मको वाममार्गीका असर हुआ ,, इत्यादि लिख कर वैरानल शान्त किया, अस्तु, कुछ हानि नहीं, हमारे 'ठक्कुर' शांत तो हुए, इतनी ही हमको खुशी मानना चाहिये, बेशक, खुश होना चाहिये मगर उनकी इस पाप कर्मसे होनेवाली बुरी गतिका खयाल खुश नहीं होने देता, तथा ४२-४३ वें पृष्ठ पर-" Qरायाय ने तेमनी माताना ये वर्णश २ સંતાન તરીકે ઓળખાવે છે. અને તેમની માતા શ્રી મહાદેવીને વર્ણશંકર પ્રજાને ઉત્પન્ન કરવાના અપરાધ માટે જાતિ બહિષ્કૃત થવું પડ્યું હતું એમ જણાવેલું છે, પરંતુ આ વિધાનમાં અધિક સત્યાંશ હોય એવી અમારી માન્યતા નથી.” ઈત્યાદિ, ऐसे अपने माने हुए विषयमें दोष आवे तो 'भारी मान्यता नथी' ऐसा लिख देना और मेरुतुंगाचार्य महाराजने शिला. दित्यको जैनराजा लिखा है इस सत्यांशको भी अपनी मनोकल्पनासे विरुद्ध होनेके कारण कह दिया कि काल्पनिक है, पक्षपातकी भी कुछ हद है !, अरे मिथ्यात्व ! तूं क्या क्या नाच नहीं नचाता ?, भगवन् ! वे लोक भी वस्तुको वस्तु समझ कर रास्ते पर आवे और सत्य द्वेषको जलांजलि देवे यही अभिलाषा है लो अब टाईम बहुत हो गया है इस लिये अब तो बन्द रखते हैं.
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com