Book Title: Mat Mimansa Part 01
Author(s): Vijaykamalsuri, Labdhivijay
Publisher: Mahavir Jain Sabha

View full book text
Previous | Next

Page 230
________________ (२०४) भाषार्थ-परन्तु चमडा छुडावे समय ऐसा न हो कि अग्निके आगे होकर रुधिर वह चलें ॥ २९॥ __इस वपाके तैय्यार होने पर उसमें घीका दार देकर उसे अग्निके उत्तर भागमें उतार कर रक्खे और पुनः उसमें घीका ढार देवे । ३०॥ __ अनंतर उस आगमें पकी ववा जो ठंडेके कारण जम जायगी उसे स्थालीपाककी रीतिसे या स्विष्टकृत् की रीतिसे चाकुसे काट कर उसमेंसे लेकर " अष्टंकायै स्वाहा” इस . मंत्रसे होम करे ॥ ३१ ॥ जिनके धर्मग्रंथ एसी बिभित्स बातोंसे भरे पडे हैं. जिनका शिक्षण अंत्यज क्रियाके सदृश चरम उधेडना, मांसके टुकडे करना, देखना, खून न बह चले ऐसा हो, उन ग्रंथों पर चलनेवाले तथा पवित्र न होने पर भी उन्हें पवित्र माननेवाले आत्मकल्याणके मार्गमें है ऐसा कौन कह सकता है ? उचित है कि इन ग्रंथोंके माननेवाले एकांतमें इस विषयका विचार कर वीतरागोक्त शास्त्रोंका मध्यस्थभावसे मनन कर निःसंकोवचासभे सत्यतत्त्वको स्वीकार करें. लो- अब मैं मेरे इस निबंधसे जनताका भला हो ऐसी आशा रख कर आज यहां पर ही रखता हूं. " शिवमस्तु सर्वजगतः, परहितनिरता भवन्तु भूतगणा: । दोषाः प्रयान्तु नाशं, सर्वत्र सुखीभवन्तु लोकाः ॥ १॥" . शान्तिः शान्तिः शान्तिः । इति मतमीमांसा प्रथम भाग-प्तमास । Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com

Loading...

Page Navigation
1 ... 228 229 230 231 232 233 234