________________
प्रतिवर्ष कराते थे । उदाहरण के तौर पर मालवे की धार - रियासत को ले लीजिए जहां पर आज भी इस नियम का अच्छी तरह पालन किया जाता है ।
S
ଅ
ଅଜ
दूसरा फोटू उस फरमान का है जिस में शत्रुंजयादि तीर्थों के, हीरविजयसूरि के स्वाधीन करने का जिक्र है । इस बात का उल्लेख ऊपर पृष्ठ २० पर किया गया है। यह फरमान अहमदाबाद में, आनन्दजी कल्याणजी नाम की जैन तीर्थ संरक्षक संस्था के स्वाधीन में है । यह २ फुट लंबा और १ फुट ५ इंच चौडा है । यह भी सौवर्णाक्षरों से सफेद वस्त्र पर लिखा हुआ है । ऊपर बाईं तरफ शाही मुहर लगी हुई है (जिस का भी जुदा फोटू, 'एन्लार्ज' करा कर, पाठकों को देखने लिये लगाया गया है) इस फरमान का अंग्रेजी अनुवाद, राजकोट (काठियावाड) के राजकुमार कॉलेज के मुंशी महम्मद अब्दुल्लह किया है जो नीचे दिया जाता है ।
Firman of Jelalooddeen Mahomed Akbar Badsha the Victorious.
Jain Education International
GOD ALMIGHTY
Venus)
Be it known to the officers of the present and future times, and to the Governors, Tax Collectors and the Jagirdars of the Soobas of Malwa and Shah Jehanabad, the Metropolis of Lahore, the seat of royalty of mooltan the place of peace and tranquility of Ahmedabad and of Ajmere, the place of goodness and of Meerut, Gujarat and the Sooba of Bengal and of other territories under our Government,
२९
Glory of religion and World, Akber Badsha, the son of Humayoon Badsha, the son of Babar Badsha, the son of Shaik Omer Mirza, the son of Sultan Aboo Syud, the son of Sultan Mahmed Mirza, the son of Meerun Shah, the son of Tymoor, the Lord of happy conjunction (Jupiter and
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org