Book Title: Kartikeyanupreksha
Author(s): Kumar Swami
Publisher: Paramshrut Prabhavak Mandal

View full book text
Previous | Next

Page 490
________________ BE स्वामिकार्त्तिकेयानुप्रेक्षा [ गा० ४८२ याति वद्धिः शनैः शनैः ॥” इति आमेयी धारणा । २ । “अथापूर्व दिशाकाशं संचरन्तं महाबलम् । महावेगं स्मरेत् ध्यानी समीरणं निरन्तरम् ॥ तव्रजः शीघ्रमुय तेन प्रबलवायुना । ततः स्थिरीकृताभ्यासः पवनं शान्तिमानयेत् ॥” इति मारती । ३ । “दारुण्यां जलदनातं संवर्धन्तं नभस्तलात् । स्थूलधारा यजैर्वियुर्जनैः सह चिन्तयेत् ॥ ततोऽर्धेन्दुसमं कान्तं पुरं वरुणलाचितम् । स्मरेत्सुधापयः पूरैः प्रत्रयन्तं नभोगणम् ॥ तेन ध्यानोत्थनीरेण दिव्येन प्रबलेन सः । प्रक्षाल्येच निःशेषं तद्भस्म कायसंभवम् ॥ इति वारुणी । ४ । ततः योगी स्वात्मानं सर्वज्ञसदृशं सप्तधातुविनिर्मुक चन्द्रकोटिकान्तिसमं सिंहासनारूढं दिव्यातिशयसंयुतं कल्याणमहिमोपेतं देववृन्देरचितं कर्ममलकलङ्करहितं स्वस्वरूपं चिन्तयेत् । "तेश्रो पुरुसायारो सायब्बों जियसरगमत्यो । सियकिरणविप्फुरतो अप्पा परमप्पयसरूव ॥ पियण हिलमज्झे परिदियं विप्रताविते । अरुहरू साणं तं सुग्रह पिंडत्यं ॥ शायद लि करमशे भालयले हिययकटदेसम्हि । जिपख्वं रवितेयं पिंडत्थं सुमह आणहि ॥" "मस्तके बदने कण्ठे हृदये नाभिमण्डले । ध्यायेश्चन्द्रकलाकारे योगी प्रत्येकमम्बुजम् ॥” सिद्धसादृश्यं गतसिक्यमूषिकागर्भसमानं स्वात्मानं ध्यानी ध्यायेत् सिद्धसुखादिकं लभते । इति पिण्डस्यानं समाप्तम् ॥ अथ रूपस्थभ्यानमुच्यते । ध्यानीं समवसरणस्थं जिनेन्द्र चन्द्र चिन्तयेत् । "मानस्तम्भाः सरांसि प्रबिमलजलखत्वातिका पुष्पवाटी, प्राकारो नाव्यशाला द्वितयमुपवनं वेदिकान्तर्ध्वजाद्याः । T ध्यान करे । फिर उस कमलके सोलह पत्रोंपर 'अ, आ, इ, ई, उ, ऊ, ऋ, ऋ, ऌ, लू, ए, ऐ, ओ, औ, अं, अः ' इन सोलह अक्षरोंका ध्यान करे । और उस कमलकी कर्णिकापर 'अ' (ई ) इस महामंत्रका चिन्तन करे । इसके पश्चात् उस महामंत्र के रेफसे निकलती हुई धूमकी शिखाका चिन्तन करे । उसके पश्चात् उसमेंसे निकलते हुए स्फुलिंगोंकी पंक्तिका चितवन करे । फिर उसमेंसे निकलती हुई ज्वालाकी लपटोंका चिन्तन करे । फिर क्रमसे बढ़ते हुए उस ज्वाला के समूह से अपने हृदय में स्थित कमलको जलता हुआ चिन्तन करे । वह हृदयमें स्थित कमल आठ पत्रोंका हो, उसका मुख नीचे की ओर हो और उन आठ पत्रपर आठ कर्म स्थित हों । उस कमलको नाभिमें स्थित कमलकी कर्णिकापर विराजमान 'हूँ' से उठती हुई प्रबल अग्नि निरन्तर जला रही है ऐसा चिन्तन करे | उस कमलके दग्ध होनेके पश्चात् शरीरके बाहर त्रिकोण अमिका चिन्तन करे । वह अग्नि बीजाक्षर 'ए' से व्याप्त हो और अन्तमें स्वस्तिक से चिह्नित हो । इस प्रकार वह धगधग करती हुई लपटों के समूह से देदीप्यमान अभिमंडल नाभिमें स्थित कमल और शरीरको जलाकर राख कर देता है । फिर कुछ जलानेको न होनेसे वह अभिमण्डल चीरे धीरे स्वयं शान्त होजाता है । यह दूसरी आग्नेय धारणाका स्वरूप कहते हैं। आगे मारुती धारणाका खरूप कहते हैं । ध्यानी पुरुष आकाशमें विचरण करते हुए महावेगवाले बलवान वायुमण्डलका चिन्तन करे । फिर यह चिन्तन करे कि उस शरीर वगैरह की भस्मको उस वायुमण्डलने उड़ा दिया फिर उस वायुको स्थिर रूप चिन्तवन करके शान्त कर दे । यह मारुती धारणा का स्वरूप हैं। आगे वारुणी धारणाका वर्णन करते हैं । फिर वह ध्यानी पुरुष आकाशसे गर्जन तर्जन के साथ बरसते हुए मेघों का चिन्तन करे । फिर अर्ध चन्द्रमा आकार मनोहर और जलके प्रवाह से आकाश रूपी आगनको बहाते हुए वरुण मण्डलका चिन्तन करे । उस दिव्य ध्यानसे उत्पन्न हुए जलसे शरीर के जलनेसे उत्पन्न हुई राखको धोता है ऐसा चिन्तन करे । यह वारुणी धारणा है । अव तत्त्ववती धारणाको कहते हैं । उसके बाद ध्यानी पुरुष अपनेको सर्वज्ञके समान, सप्तधातुरहित, पूर्णचन्द्रमाके समान प्रभावाला, सिंहासनपर विराजमान, दिव्य अतिशयोंसे युक्त, कल्याणकों की महिमा सहित देवोंसे पूजित, और कर्मरूपी I ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 488 489 490 491 492 493 494 495 496 497 498 499 500 501 502 503 504 505 506 507 508 509 510 511 512 513 514 515 516 517 518 519 520 521 522 523 524 525 526 527 528 529 530 531 532 533 534 535 536 537 538 539 540 541 542 543 544 545 546 547 548 549 550 551 552 553 554 555 556 557 558 559 560 561 562 563 564 565 566 567 568 569 570 571 572 573 574 575 576 577 578 579 580 581 582 583 584 585 586 587 588 589