________________
जैनसिद्धांतसंग्रह। और ५ श्रोत्र इन पांच इन्द्रियोंका वश करना सो इन्द्रियदमन है (छह मावश्यक आचार्यके गुणोंमें देखो) ॥ ३४ ॥
शेष सात.गुण। वस्त्रत्याग कचलोच अरु. लघु भोजन इकबार । दांतन मुंखमें ना करें, ठाड़े लेहि अहार ।।
अर्थ- यावनीव स्नानका त्याग, शोधकर ( देख भाल कर) भूमिपर सोना, ३ वस्त्रत्याग (दिगम्बर होना) केशोंका लोच करना, ५ एकवार घुमोजन करना, ६ दन्तधावन नहीं करना, ७ खड़े खड़े आहार लेना; इन सात गुणोसहित.२८ मूल गुण सर्व मुनियों के होते हैं । ३६ ।। . . : .. ..
साधर्मी भवि पठनको, इष्टछतीसी ग्रंथ . . . . . .. अल्पबुद्धि बुधवन रच्यो, हित मित शिवपुरपंथ । . इति पंचपरमेष्ठीक.१४३ मूलगुणोंका वर्णन समाप्त ।
(२) दर्शनकाला
__अनादिनिधन महामंत्र....:.:... गाथा-णमो अरहंताणं, गमो सिद्धाण, णमो आइरियाणं .
समो वायाणं, णमो लोए सव्वसाहणं ॥१॥
मंदिर के. वेदीगृहमें प्रवेश करते ही "न्य जय नय, निःसहि. नि:सहि, निःसहि" इस प्रकार उच्चारण करके उपर्युक्त महामन्त्रका ९वार पाठ करे । तत्पश्चात् :