Book Title: Jain Siddhanta Sangraha
Author(s): Sadbodh Ratnakar Karyalaya Sagar
Publisher: Sadbodh Ratnakar Karyalaya Sagar

View full book text
Previous | Next

Page 391
________________ ४३०] जैनसिद्धांतसंग्रह। नरकघराके परसतें, सरस वेदना सोय ॥३॥ वहां परम पर वान भति, हाहा करते एम । ऊंचे उछलें नारकी, उपे तवा तिल जैन ॥ ४॥ . सोरठा-नरक सातवें माहि, उछलत योजन पांचसे । __ और मिनागम माहि, यथायोग सब मानिये ।।५।। दोहा-फेर भान भूपर परे, और कहाँ उडि नाहिं। छिन्नमिन्न तन मति दुखित, लोट कोट विकलाहि ॥ ६ ॥ सब दिश देख अपूर्व थल, चक्रित चित भगवान । मन सोचे मैं कौन ई. परो कहां मैं मान ॥ ७॥ कौन भयानक भूमि यह, सब दुख थानक निन्द । रुद्र रूपये कौन है, नितुर नारकी बन्द ॥४॥ काले वरण कराक मुख, गुंगालोचन धार। हुंडक डीक डरावने, करें मार ही मार ॥९॥ मुमन न कोई दिठिपरे, शरण न सेवक कोष । । ऐसो कछु मुझे नहीं, नासो छिन मुख होय ॥ १० ॥ होत विमंगा भवधि तब, निन परको दुखकार । नरक कूपमें भापको, परोनान निरधार ॥ ११ ॥ पुरव-पाप कलाप सब, भाप नाप कर लेयं । . तब विलापकी ताप तब, पश्चाताप करेय ॥ १२ ॥ मैं मानुष पर्याय परि, धन यौवन मदलीन। . अषम कान ऐसे किये, नरकवास मिन कीन ॥ १३ ॥ सरसों सम मुख हेतु, तब भयो लंपटी मान । वाहीको भब फल लगो, यह दुख मेरु समान ॥ १॥

Loading...

Page Navigation
1 ... 389 390 391 392 393 394 395 396 397 398 399 400 401 402 403 404 405 406 407 408 409 410 411 412 413 414 415 416 417 418 419 420 421 422