________________
( ५०४ १)
उ०- अनशनादि तप से निर्जरा मानता है ।
प्र० १०२ - अनशनादि - तुप से निर्जरा मानने रुप मान्यता को छह ढाला की प्रथम ढाल मे क्या बताया है ?
F
उ०- " मोह महामद पियो अनादि, भूल आपको भरमत वादि । " अर्थात अनशनादि तप से निर्जरा माननेरुप मान्यता को मोहरूपी महामदिरापान बताया है ।
1
二
प्र० १०३ - अनशनादि तप से निर्जरा मानने रुप मान्यता को मोह रुपी महामदिरापान क्यो बताया है ?
ار :
}7
उ०- शुभाशुभ इच्छाओ का उत्पन्नन न होना, तप है। इस तप से निर्जरा होती है। इस बात को भूलकर अनशनादि तप से माननेरूप मान्यता को मोहरूपी महीमदिरापान बताया है ।
,
- प्र० १०४ - अनशनादि तप से निर्जरा मानने रुप मान्यता हा फल छहढाला की प्रथम ढाल में क्या बताया है ?
3
उ०- ऐसी खोटी मान्यता का फल चारो गतियो में घूमकर निगोद जाना बताया है ।
}
प्र० १०५ -अनशादि तप से निर्जरा मानने रूप, मान्यता का फल चारो गतियो मे घूमकर निगोद जाना क्यो बताया है ?,
,
71
1
उ०- आत्मस्वरूप में सम्यक प्रकार से स्थिरता अनुसार शुभाशुभ इच्छाओं का अभाव होता है । वह ही सच्ची निर्जरा है और वह ही सम्यक तप है । परन्तु अज्ञानी अनशनादि - तप, से, निर्जरा मानता है, इसलिए अनशनादि तप से निर्जरा माननेरूप मान्यता को चारो गतियों में घूमकर निगोद जाना बताया है । :