Book Title: Jain Siddhant Pravesh Ratnamala 08
Author(s): Digambar Jain Mumukshu Mandal Dehradun
Publisher: Digambar Jain Mumukshu Mandal

View full book text
Previous | Next

Page 294
________________ ( 8 ) प्र० ७३ - जीव मे कर्म है ? उत्तर - जीव में कर्म नही है । प्र० ७४ - जीव किससे दुखी होता है- अज्ञान से या कर्म से ? उत्तर - जीव अज्ञान से दुखी होता है । प्र० ७५ - महावीर ने क्या किया कि जिससे वे भगवान हुए ? उत्तर - उन्होने आत्मा की पहिचान की और राग-द्वेष को दूर किया । इसी से वे भगवान हुए । प्र० ७६ - महावीर भगवान का जन्म दिन कौन सा है ? और उनकी माता जी का नाम क्या ? उत्तर- महावीर भगवान का जन्म दिन चैत्र सुदी १३ ( तेरस ) है । उनकी माता जी का नाम त्रिशला देवी था । प्र० ७७ - पूर्वभव का ज्ञान होने पर भगवान महावीर ने क्या किया ? उत्तर-पूर्व भव का ज्ञान होते ही उनको बहुत वैराग्य जागृत हुआ, जिससे वे दीक्षा लेकर मुनि हो गये । प्र० ७८- मुनि होने के बाद महावीर क्या करते थे ? उत्तर - मुनि होने के बाद महावीर आत्मा का ध्यान करते थे । प्र० ७६ - भगवान महावीर का उपदेश सुनने के लिए कौनकौन आया ? उत्तर-भगवान का उपदेश सुनने के लिए जीवो के झुण्ड के झुण्ड आये । स्वर्ग के देव आये और बडे-बडे राजा आये । आठ वर्ष के बालक भी आये । जंगल के सिह आये, बीते आये, हाथी आये, बदर आये, बडे-बडे सर्प आये, और छोटे-छोटे मेढक भी आये और उन्होने आत्मा को समझा । प्र० ८०- महावीर भगवान कहाँ से मोक्ष गये ? उत्तर - महावीर भगवान पावापुरी से मोक्ष गये ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 292 293 294 295 296 297 298 299 300 301 302 303 304 305 306 307 308 309 310 311 312 313 314 315 316 317 318 319