________________
( २६५ ) स्वरूपाचरणचारित्र तथा और सर्व गुणो मे शुद्धि प्रगट होना सम्यग्दृष्टिपना है।
प्र० १७- ज्ञेय मिश्रित ज्ञान का अनुभव है उससे विषयो की प्रधानता भासित होती है। इस प्रकार इस जीव को मोह के निमित्त से विषयो की इच्छा पाई जाती है । इस वाक्य का मर्म स्पष्ट करिये? ___उत्तर-गजब हो गया-विषयो की ही प्रधानता भासित होती है। निज भगवान आत्मा की प्रधानता भासित नही होती इसलिये सम्यग्दर्शन नही होता है । (१) मै कैलाशचन्द्र (२) मै उठा (३) मैं खडा (४) मै चला (५) मै बोला (६) मै गिर गया (७) मै हल्का (८) मै भारी (8) मै रूखा (१०) मै चिकना (११) मै कडा (१२) मै नरम (१३) मैने आम खाया (१४) मैने रोटी खाई (१५) मैने हलवा खाया (१६) मैंने आईसक्रीम खाई (१७) मैने
ऑवले चखे (१८) मैने रसगुल्ले खाये (१९) मुझे बदबू आई (२०) मुझे खुशबू आई (२१) मै काला (२२) मैं गोरा (२३) मै पीला पड गया (२४) मैने झाडू दी (२५) मैने विस्तरा बिछाया (२६) मैने दुकान खोली (२७) मैने दुकान बन्द की (२८) मेरा मकान (२६) मेरी स्त्री (३०) मेग लडका (३१) मै लडकी (३२) मै बह (३३) मैं बुढिया (३४) मै राष्ट्रपति (३५) मै प्रधानमत्री (३६) मैं राजा (३७) मै मत्री (३८) मै अमेरिका का हूँ (३६) मै रुस का हूँ (४०) मैं जर्मन का हूँ (४१) मै हिन्दुस्तान का हूँ (४२) मेरा विस्तरबन्द है (४३) मुझे प्यास लगी है (४४) मै भूखा (४५) मेरी कपडे की दूकान है (४६) मेरी बिसातखाने की दुकान है (४७) मेरे हाथ (४८) मेरी नाक (४६) मेरी उगलियाँ (५०) मेरे दॉत (५१) मैने स्त्री को छुआ (५२) मैंने सिनेमा देखा (५३) मैने फिल्मी गायन सुना (५४) मुझे बुखार हो गया (५५) मुझे खासी हो गयी (५६) मुझे ब्लडप्रेशर हो गया (५७) मुझे हार्ट अटैक हो गया (५८) मुझे कैन्सर हो गया (५६) मै ५२ वर्ष का हूँ (६०) मै ६० वर्ष का हूँ। गजब हो गया।