________________
46
प्रकरण दूसरा
(6) प्रदेशत्व गुण
प्रश्न 71 - प्रदेशत्व गुण किसे कहते हैं ?
उत्तर - जिस शक्ति के कारण द्रव्य का कोई न कोई आकार अवश्य हो, उसे प्रदेशत्व गुण कहते हैं ?
प्रश्न 72 - आत्मा को साकार और निराकार किस प्रकार कहा जाता है?
उत्तर - प्रदेशत्व गुण के कारण प्रत्येक आत्मा का अपना अरूपी आकार है ही, किन्तु रूपी आकार नहीं है- इस अपेक्षा से वह निराकार कहलाता है । आत्मा का अरूपी आकार इन्द्रियगम्य नहीं है - इस अपेक्षा से निराकार है और आत्मा का आकार ज्ञानगम्य है, इसलिए वह आकारवान् है।
(देहली से प्रकाशित मोक्षमार्गप्रकाशक, पृष्ठ- 161) प्रश्न 73 - द्रव्य, गुण, पर्याय – तीनों का भिन्न-भिन्न अथवा छोटा-बड़ा आकार होता है?
उत्तर - नहीं; द्रव्य का आकार ही गुण और पर्याय का आकार है, क्योंकि तीनों का क्षेत्र एक है, इसलिए तीनों का आकार एक ही समान है।
प्रश्न 74 - द्रव्य त्रिकाल और पर्याय एक समयपर्यन्त की है, उसमें किसका आकार बड़ा है ?
उत्तर - दोनों का आकार एक-सा है।
प्रश्न 75 - कुछ वस्तुओं का आकार तो दीर्घ काल तक एक-सा दिखाई देता है, तो उसे परिवर्तित होने में कितना समय लगता होगा?