________________ की खातिर माँ-बाप को गोली से मार दिया। टी.वी. अर्थात् - जीवन, संस्कार एवं समय की बरबादी का महत्वपूर्ण आलम्बन / - स्वच्छंदता का महारोग फैलाने वाला जहरीला कीटाणु। मर्यादा और अनुशासन की गर्दन को काटने वाला अमोघ शस्त्र। - परस्पर ईर्ष्या, कुटिलता और मनमुटाव को बढाने वाला शकुनि। - बीयर बार, गुटखा, डांसबार, जुआ, क्लब आदि व्यसनों के प्रति आकर्षित करने वाला महाजादूगर। - घर से भागकर बच्चों को विवाह करने की प्रेरणा देने वाला निकट का परिजन। -हास्य, मनोरंजन एवं संस्कारों के नाम पर अश्लीलता एवं फूहडता परोसने वाला शर्मनाक प्रोग्राम / - निकट भविष्य में बच्चों को इंसान से कार्टून बनाने वाली अन्तर्राष्ट्रीय संस्था। - भारतीय एवं जैन संस्कृति को नष्ट-भ्रष्ट करके नरक एवं तिर्यंच गति में धकेलने वाला बहुत बड़ा *************** 231 मिशन। - व्यक्ति को आत्मदर्शन, प्रभुदर्शन एवं सम्यग्दर्शन से वंचित करने वाला दूरदर्शन। यदि आप अपना, परिवार का एवं देश का भला चाहते हो तो आज ही टी.वी. को घर से निकाल दीजिये। Remember EverydayT.V. यानि - Time waste - Telentwaste. - Treasure waste. - Teacher of Voilence. (7)व्यापार आदि में इतना व्यस्त न होना कि परिवारजनों को समय ही न दे पाओ। “सम्पत्ति से मूल्यवान् सम्बन्ध और पारस्परिक प्रेम है।" इस तथ्य को सदा ध्यान में रखना। (8)किसी की भी गलती सभी के सामने न कहकर एकान्त में समझाना। (9)किसी पर अविश्वास नहीं करना। संदेह के कारणों की पुष्टि होने तक अनुचित बर्ताव से बचना। (10)अपशब्द * का उच्चारण नहीं करना। आपसी कलह एवं वाद-विवाद से बचना। ****************