________________
शुद्धिकरण के उपाय
103
प्रभावना
8.8 पारिभाषिक शब्दावली 1. सम्यक्त्व के आठ अंग निःशंकित
: शंका से मुक्ति निःकांक्षित : प्रत्याशाओं, इच्छाओं/ आकांक्षाओं से मुक्ति निर्विचिकित्सा : घृणा से मुक्ति अमूढदृष्टि मिथ्या धारणाओं या विश्वासों से मुक्ति उपगूहन
सुरक्षा एवं संरक्षण स्थितिकरण स्थिरीकरण और संवर्धन
उत्सवों/उपदेशों आदि के द्वारा धर्म का प्रभावी
संप्रसारण वात्सल्य : निःस्वार्थ स्नेह/सेवा 2. जैन श्रावक के पांच प्राथमिक या स्थूल व्रत (अणुव्रत) अहिंसा : मन, वचन, काय से किसी को कष्ट न पहचाना,
प्रेमभाव सत्य
अप्रिय एवं कटु सत्य या झूठ न बोलना अस्तेय
चोरी न करना, बिना दी हुई वस्तु न लेना,
ईमानदारी ब्रह्मचर्य (अणु) : पत्नी के अतिरिक्त मैथुन से विरमण अपरिग्रह : आवश्यकता से अधिक संग्रहण न करना
3. प्रतिमा : त्याग के आदर्श चरण, त्याग के मानसिक संकल्प के चरण
4. कर्मबलों के प्रतिकारक बल गुप्ति : मन, वचन, काय की प्रवृत्तियों का नियमन/संरक्षण समिति : सावधानी दश धर्म : सम्यक कर्म/कर्तव्य : दस प्रकार के धर्म अनुप्रेक्षा : मानसिक चिंतनों की बारंबारता। ये बारह अनुप्रक्षायें हैं :
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org