Book Title: Jagadguru Heersurishwarji
Author(s): Punyavijay
Publisher: Labdhi Bhuvan Jain Sahitya Sadan

View full book text
Previous | Next

Page 27
________________ 16 गंधार से प्रस्थान : सूरिजीनें मार्गशिष कृष्ण सप्तमी को प्रस्थान करनेका मंगल निर्णय जाहिर किया। मुक्ति की ओर जाने फौज न चली हो ऐसी साधु मंडली आचार्यश्री के साथ विहार करने लगी । तब सारा संघ के एक नयन में गुरु विरहका अश्रु और दुसरा नयनमें बादशाह को प्रतिबोध देंगे उस आनन्द का अश्रु अविरत बहने लगे । और विदा देने साथमें चला । पूज्यश्रीनें शहर के बाहर मंगलिक सुना कर धर्म ध्यान में स्थिर रहनेका धर्मोपदेश दिया । जब तक सूरिजी नयनपथमें दिखाये तब तक गुरुदर्शनामृत पान करके संघ खेदित हृदय वापिस आ गये । विहार करते हुए सूरिजी वटादरा में पधारे । यहाँ रात्रि को पू. सूरीश्वर को एक देवीनें मोतीओं से वर्धापन की । और मंगलाशिष दिया कि, आप सुखपूर्वक बादशाह के पास पधारें । आपको बडा लाभ मिलेगा और शासन प्रभावना में अभिवृद्धि होगी । इतना कहकर देवी अंतर्धान हो गई । व सुखद समाचार सुनकर सूरिजी के मुख पर आनन्द के चार चाँद उदित हो गये । वहाँ से सूरि भगवंत अहमदाबाद पधारे । संघ द्वारा किया हुआ भव्य स्वागत यात्रा में सुबा शाहबखाँ भी आये थे । उसने गुरु चरण में अपना शिर रखकर पूर्वी किया हुए अपराध की क्षमा याचना मांगी। और बादशाह का भावपूर्ण निमंत्रण को और किसी भी वाहन चाहिये इत्यादि की विनंती को । सूरिजीनें अपने आचारका वर्णन किया । इधर से पत्र लेकर आये हुये दो सेवक भी सूरिजी के साथ चलने लगे । Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com

Loading...

Page Navigation
1 ... 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60