Book Title: Gyanand Ratnakar
Author(s): Nathuram Munshi
Publisher: Lala Bhagvandas Jain

View full book text
Previous | Next

Page 45
________________ ज्ञानानन्दानाकर। ॥चौपाई॥ कमें कोई देवना न जानो । निज करनीका फल पहिचानो । या से नित उद्यम को ठानो । विना किये फल कर्म न जानो। ॥दोहा।। प्रथा क्रिया का करे ता का फन्न सो कर्म । नहीं कर्म कुछ और है समझ मूढ़ तन मर्म । जो तू आप हो निर उद्योगी पुरुषार्थ ना खास करे । वांछित फल को मापने करसेही तो नाश करे ॥१॥ पूर्वभव जो किया शुभाशुभ कर्म उदय सो पाता है । उसका भी फल यहां निश्चय सुख दुःख नर पाता है ।। लेकिन वह भी किया पापही स्वयं न भया दिखाता है। इस से निश्चय भया कर्तव्य वृथा ना जाता है। ॥चौपाई॥ जसे कोई बहु ऋणियां भावे । अति श्रपकर अब द्रव्य कमाये ॥ सो सन द्रा व्याज में जाये। या से धनी न होत दिखाने ।। ॥दोहा॥ लेकिन द्रव्य कमावना धन का कारण जान । यह लब पुरुषार्थ कगे जन मानस बुधियान ॥ विना मूल तरुही न होय तो फल को क्यों विश्वास करें। वांछित फल को आपने कर सेही तो नाश करे ॥२॥ कोई विपर्यय कारण करके मिद्धि कार्य की चाहते है। सिद्धि न होना कार्य तब दोप देव का कहते है। अपनी भूल दृष्टिं ना पढ़नी वृया खेद तन महते हैं । पुरुषार्थ को छोड़ भा , भरोसे रहते है ॥ चौपाई॥ 'सोने सिंह के मुाव में जाके । नहीं प्रवेश करे मृग धाः ॥

Loading...

Page Navigation
1 ... 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97