Book Title: Gyan Shabdakosh
Author(s): Gyanmandal Limited
Publisher: Gyanmandal Limited

View full book text
Previous | Next

Page 10
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org ज्ञान शब्द कोश अ अ - देवनागरी और संस्कृत- कुटुंबकी अन्य वर्णमालाओं का पहला अक्षर और स्वर वर्ण । इसका उच्चारणस्थान कंठ है | व्यंजन वर्णोंका उच्चारण इस अक्षरकी सहायता के बिना नहीं हो सकता, इसीलिए क, ख, आदि वर्ण 'अकार' के साथ बोले और लिखे जाते हैं । अंक - पु० [सं०] चिह्न; छाप; संख्याका चिह्न ( १, २, ३ आदि ); अदद; लिखावट; कलंक, दागः डिठौना; तप्त मुद्राका सांप्रदायिक चिह्न; भूषण; नाटकका एक खंड या सर्ग; रूपकका एक प्रकार; हुक जैसा टेढ़ा औजार; वक्र रेखा; गोद, क्रोड; बगल; पास; स्थान; देह;* दफा, बार; पाप; अपराध, पर्वत । - कार - पु० बाजी आदिका निर्णायक, खेलोंमें हार-जीतका फैसला करनेवाला; वह योद्धा जिसके हारने या जीतनेसे हार या जीत मान ली जाती थी। - गणित- पु० संख्याओंका हिसाब; संख्याओंको जोड़ने-घटाने, गुणा-भाग आदि करनेकी विद्या । - तंत्रपु० अंकशास्त्र, पाटीगणित या बीजगणित | धारणपु० देहपर सांप्रदायिक चिह्न (शंख, चक्र, त्रिशूल आदि ) छपवाना, छाप लगवाना। - धारी (रिन ) - वि० शंख, चक्र आदिके चिह्न धारण करनेवाला । - पत्र - yo (स्टांप ) निर्धारित मूल्यपर मिलनेवाला कागजका टुकड़ा जो लिफाफे, अर्जी आदिपर लगाया जाता है; स्टांप, टिकट । पत्रित - वि० (स्टांड ) ( वह लिफाफा, पत्र या न्यायिक आवेदन-पत्र ) जिसपर अंकपत्र ( स्टांप ) लगा हो । - परिवर्तन - पु० करवट बदलना; बच्चेका गोदमें इधर से उधर होना । - पलई - स्त्री० [हिं०] अंकोंको अक्षरोंके रूपमें काममें लानेकी विद्या । - पालि, - पालिका - स्त्री० गोद; आलिंगन; दाई । - पाली - स्त्री० परिचारिकाः वेदिका नामक एक गंधद्रव्य; आलिंगन । - माल - पु० आलिंगन, अँकवार । -मालिका - स्त्री० अंकमाल; छोटी माला । -मुख- पु० नाटकका आरंभिक भाग जिसमें बीज रूप में कथानक दिया रहता है । -विद्या- स्त्री० अंकगणित - शायिनी - वि० स्त्री० बगल में सोनेवाली । स्त्री० पली । मु०-देना - गले लगाना । - भरना, - लगाना- गले लगाना, लिपटाना । अंकक - पु० [सं०] हिसाब लिखनेवाला; चिह्न करनेवाला । कटा - पु० छोटा कंकड़, कंकड़का छोटा टुकड़ा ! अँकड़ी - स्त्री० टेढ़ी कँटिया; लग्गी; टेढ़ी गाँसी; लता । अंकन - पु० [सं०] चिह्न करना; लेखन; शरीरपर शंख, चक्र आदि छपवाना; गिनती करना; चिह्न बनानेका साधन । Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir अंकना - अ० क्रि० आँका जाना; लिखा जाना; अंकित होना । * स० क्रि० आँकना । अंकनी - स्त्री० [सं०] (पेंसिल ) एक प्रकारकी लेखनी जो लकड़ी या धातुके पोले लंबेसे टुकड़े में सीसे या विशेष प्रकारके मसालेको सलाई बैठाकर तैयार की जाती है । अंकनीय- वि० [सं०] अंकनके योग्य; मुद्रित करने योग्य । अंकम* - पु० अंक, गोद । अँकरा - पु० एक घास; अंकुर; कंकड़का टुकड़ा । अँकरोरी, अँकरोरी - स्त्री० कंकड़ी । अँकवाना - सु० क्रि० अंकित कराना; आँकनेके लिए प्रेरित करना, अँकाना | अँकवार - स्त्री० गोद, अंक; आलिंगन । मु०-देना- गले लगाना । भरना - आलिंगन करना, गले लगाना; गोद में बच्चेका रहना । अँकवारना * - स० क्रि० आलिंगन करना, भेंटना । अँकवारी * - स्त्री० गोद | अंकाई - स्त्री० आँकनेकी क्रिया या उजरत; कृत, अंदाजा । अंकाना - स० क्रि० अंदाजा लगवाना; जँचवाना; चिह्न कराना; मूल्य ठहरवाना | अंकात्र- पु० आँकनेका काम, अंदाजा लगानेका काम । अंकित - वि० [सं०] चिह्नित; लिखित; गिना हुआ । - मूल्य - पु० ( फेस वैल्यू ) वह मूल्य जो किसी मुद्रा, ऋणपत्र आदिपर अंकित हो पर जो विशेष स्थितियों में या विशेष कारणोंसे घटता-बढ़ता रहे । अँकुड़ा - पु० लोहेका टेढ़ा काँटा; लोहेकी छड़ या कँटिया के बने 'कुछ औजार; कुलाबा; किवाड़की चूलमें ठोकनेका लोहेका पच्चड़; बुनकरोंका एक औजार; गाय-बैलका एक रोग । अँकुड़ी-स्त्री० ( अँकुड़ाका अल्पा० ) हुक; लोहारोंका एक और; हलका वह भाग जिसमें फाल लगता है; एक्केके पहियेके जोड़ोंपर लगायी जानेवाली कील । - दार - वि० जिसमें अँकुड़ी लगी हो; गड़ारीदार ( कशीदा ) | अंकुर - पु० [सं०] अँखुआ, डाभ; कली; रोमाँ; अँकुड़ा; संततिः जल; रुधिर; नोक; घावका भराव । अंकुरण - पु० ( जर्मिनेशन) अंकुर निकलनेकी क्रिया; किसी वस्तुकी उत्पत्ति होना, शुरू होना । अँकुरना, - राना - अ० क्रि० अँखुआ फूटना, अंकुर उगना । अंकुरित - वि० [सं०] अंकुरयुक्त; अँखुआया हुआ; प्रस्फुटित । - यौवना - स्त्री० वह स्त्री जिसमें यौवनके चिह्न प्रकट हो चुके हों । For Private and Personal Use Only

Loading...

Page Navigation
1 ... 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 ... 1016