Book Title: Dravyanubhav Ratnakar Author(s): Chidanand Maharaj Publisher: Jamnalal Kothari View full book textPage 8
________________ ग्रन्थकार का जीवनचरित्र | पूर्ण अध्यात्मी योगीश्वर जैनधर्माचार्य श्री श्री १००८ श्री चिदानंदजी महाराज का जीवन चरित्र' स्याद्वादानुभव रत्नाकर' ग्रन्थ में उन्हों के ही बचनामृत द्वारा लिखा गया है । वह उक्त ग्रथमें छप गया है, तथापि यह जीवन चरित्र आत्मार्थि भव्य जीवों के वास्ते अत्युपयोगी होनेसे इस ग्रन्थ में भी दिया जाता हैं । इन महात्मा के चरित्रसे हरेक आत्म-जिज्ञासुको अपनी आत्माको उन्नत करने का बोध मिलता है । इस कथन की सत्यता चरित्र पढनेसे ही विदित हो जायगी । कुछ जिज्ञासुओने श्री महाराजसे पांच प्रश्न किये थे । उन पाचों प्रश्नों के उत्तर स्वरूप 'स्याद्वादानुभव रत्नाकर' ग्रन्थ की रचना हुई है। उनमें प्रथम प्रश्न यह है कि - "हे स्वामिन्, पहले आपका कौन देश, क्या जाति, और क्या नाम था यह सब वृत्तान्त अपनी उत्पत्ति आदिका कहिये ? तथा · साथ ही यह भी कृपाकर बतलाइये कि किस प्रकारसे आपको वैराग्य उत्पन्न होकर यह गति प्राप्त हुई ? इस प्रश्नका उत्तर उक्त महाराज ( ग्रन्थकार ) ने जो दिया था, वही ज्यों का त्यों यहां उधृत किया जाता है; “भो देवानुप्रिय, प्रथम प्रश्नका उत्तर सुनो कि मैं जिला अलिगढ़ ( कोल. ) व्रज देशमें था । उस कोलके पास एक हरदबागअ कसबा अर्थात् व्यापारियोंकी मंडी थी । उसमें एक लोहियोंकी जाति अग्रवाल जिसको सम्बत् १७४४ की सालमें गुजराती लोंका गच्छके श्रीपूज्य नगराजजी ने प्रतिबोध करके जैनी श्वेताम्बर बनाये । यती लोगोंके शिथिलाचारी होनेसे वह लोग ढूंढिया ( स्थानकवासी ) मतमें प्रवृत्त होगये थे। उस लोहियाकी जातिमें गर्ग गोत्रको धारण करने वाला एक कल्या दास नाम करके वैश्य उस वस्ती में प्रसिद्ध और माननीय था । उसकी स्त्री का नाम ललितकुंवरी था, जिसको एक देवकुंवरो नाम कन्या Scanned by CamScannerPage Navigation
1 ... 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 ... 240