Book Title: Charcha Sagar
Author(s): Champalal Pandit
Publisher: Bharat Varshiya Anekant Vidwat Parishad

View full book text
Previous | Next

Page 540
________________ वर्षासागर Its 1 कराराम इसप्रकार प्रातिहार्य आठ ही होते हैं। यदि सिंहासन के ऊपर एक कमल और मान लिया जायगा तो नौ प्रातिहार्य मानने पड़ेंगे सो है नहीं इसलिये भगवान सिहानपर ही विराजमान हैं, कमल पर नहीं । २३३ - चर्चा दोसौ तेतीसवीं प्रश्न -- एक दिनके दीक्षित मुनिराजको भी सौ वर्षकी दीक्षित आर्जिका नमस्कार करे या नहीं ? समाधान --- एक दिनके दीक्षित मुनिराजका सौ वर्षकी दीक्षित अजिंका अथवा अजिकाओंको गुराणी गणिनी अजिफा भी नमस्कार करती है इसका कारण यह है कि एक विनके दीक्षित मुनिराज महाव्रती हैं और अजिका महाव्रती नहीं हैं उसके उपचारसे महाव्रत है, साक्षात् नहीं है। इसलिये तुरंत वीक्षित मुनिको अधिक दिनोंकी दीक्षित आर्जिका भी आकर नमस्कार करती है। सो हो नीतिसारमें लिखा हैमहत्तराप्यर्यिकाभिवंदते भक्तिभाविता । अद्यदीक्षितमप्याशुवतिनं शान्तमानसम् ॥ १॥ २३४ - चर्चा दोसौ चौतीसवीं प्रश्न- गृहस्य वा मिथ्यादृष्टी वा स्पृश्य शूत्र वा अस्पृश्य शूद्र जो मुनिराजको वंदना करते हैं सो मुमिराज सबको एकसो घर्मवृद्धि देते हैं अथवा और भी कुछ कहते हैं। समाधान -- यदि सम्यग्दृष्टो व्रती गृहस्य मुनिराजको नमस्कार करें तो मुनिराज उनको धर्मवृद्धि कहते हैं। यदि उच्च वर्णका मिध्यावृष्टि नमस्कार करता है तो उससे 'धर्मबुद्धि हो' ऐसा कहते हैं। यदि भील बा म्लेच्छ आदि शूद्रादिक नमस्कार करते हैं तो उनको 'धर्मलाभ' कहकर संतुष्ट करते हैं । अथवा 'सम्यग्वर्शनकी शुद्धि हो' ऐसा कहते हैं । यदि चांडाल आदि अस्पृश्य शूद्र नमस्कार करते हैं तो उनके लिये 'पापक्षयोस्तु' 'तेरे पापक्षय हों' ऐसा कहते हैं । इसप्रकार मुनिराज वंदनाके बदले कहते हैं सो ही नीतिसार में लिखा हैधर्मरसिक शास्त्र में भी लिखा है- धर्मवृद्धिगृहस्थस्य व्रतिनः शुद्धचेतसः । मिथ्यादृष्टेः सुवर्णस्य धर्मबुद्धिरुदाहृता ॥ १. पांडुक शिलापर जो सिंहासन है उसपर भी कमल नहीं है। अकृत्रिम चैत्यालयों में भी भगवान सिहासन पर विराजमान हैं कमक पर नहीं । ALMOS य [ ५१५

Loading...

Page Navigation
1 ... 538 539 540 541 542 543 544 545 546 547 548 549 550 551 552 553 554 555 556 557 558 559 560 561 562 563 564 565 566 567 568 569 570 571 572 573 574 575 576 577 578 579 580 581 582 583 584 585 586 587 588 589 590 591 592 593 594 595 596 597