________________
in सचित्र उत्तराध्ययन सूत्र
पंचस्त्रिश अध्ययन [४८२
जब तक काल का पर्याय है (जीवन है) तब तक मुनि शुक्लध्यान ध्याता रहे। निदान रहित, अकिंचन बनकर तथा काय का व्युत्सर्ग (ममत्व त्याग) करके विचरण करे ॥१९॥
Till he is alive, he should meditate purest meditation and wander without the resolve of worldly pleasures, possessionless and unaddicted to his own body. (19) फलश्रुति
निज्जूहिऊण आहारं, कालधम्मे उवट्ठिए ।
जहिऊण माणुसं बोन्दिं, पहू दुक्खे विमुच्चई ॥२०॥ __ (अनगार मार्ग पर गति करने वाला मुनि) कालधर्म (मृत्यु) उपस्थित होने पर आहार का परित्याग करके मनुष्य-शरीर को छोड़कर तथा प्रभु बनकर दुःखों से विमुक्त हो जाता है ॥२०॥
The mendicant moving on the path of mendicant life-order, at the time of death, abandoning food and quitting this frame (body) becomes free from miseries. (20)
निम्ममो निरहंकारो, वीयरागो अणासवो । संपत्तो केवलं नाणं, सासयं परिणिव्वुए ॥२१॥
-त्ति बेमि ।
ममत्वरहित, अहंकारशून्य, वीतराग एवं आम्रवरहित होकर तथा केवलज्ञान से संपन्न होकर (अनगार) शाश्वत परिनिर्वाण (सिद्ध गति) को प्राप्त कर लेता है ॥२१॥
-ऐसा मैं कहता हूँ। Becoming without addictment and devoid of pride and inflow of karmas and affectionfree and being opulent with supreme knowledge (omniscience) he obtains eternal emancipation. (21)
-Such I speak.
Jain Eduction International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org