Book Title: Adinath Stotra arthat Bhaktamar Stotra
Author(s): Nathuram Premi
Publisher: Jain Granth Ratnakar Karyalay

View full book text
Previous | Next

Page 17
________________ तीन जगतके चित्त हरण करनेवाले (उदारैः) महान् (स्तोत्रैः) स्तोत्रोंके द्वारा (यः संस्तुतः) जिसकी स्तुति की, (तं) उस (प्रथमं जिनेन्द्र) प्रथम तीर्थकर श्रीऋषभदेवका (किल )आश्चर्य है कि ( अहम् अपि) मै भी (स्तोष्ये) स्तवन करता हूं। भावार्थ:-जिसकी स्तुति द्वादशांग वाणीके ज्ञाता इन्द्रोंने बड़े २ विशाल स्तोत्रोंके द्वारा की है, उसी आदिनाथ भगवान्का मैं स्तोत्र करना प्रारंभ करता हूं, यह बड़ा आश्चर्य है । बुद्ध्या विनापि विबुधार्चितपादपीठे __ स्तोतुं समुद्यतमतिर्विगतत्रपोऽहम् । वालं विहाय जलसंस्थितमिन्दुबिम्ब मन्यः क इच्छतिजनःसहसा ग्रहीतुम्॥३॥ हे अमरपूजितपद तिहारी, थुति करनके काज मैं। बुधिविना ही अति ढीट है कै, भयउ उद्यत आज मैं ॥ जलमें पस्यौ प्रतिबिम्ब शशिको, देख सहसा चावसों। तजिकै शिशुनकों को सुजन जन,गहन चाहै भावसों॥३॥ अन्वयार्थों-(विवुधार्चितपादपीठ) देवोंने जिसके सिंहासनकी पूजा की है, ऐसे हे जिनेन्द्र ! (बुद्ध्या विना ) बुद्धिके १ "किल' शब्दका यह अभिप्राय श्रीप्रभाचन्द्राचार्यकी संस्कृतटीकासे ग्रहण किया गया है। २ "विबुधार्चितपादपीठम्" ऐसा भी पाठ है । ३ स्तुति । ४ बालकोंको । ५ वस्तुपनेसे।

Loading...

Page Navigation
1 ... 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69