Book Title: Yashstilak Champoo Purva Khand
Author(s): Somdevsuri, Sundarlal Shastri
Publisher: Bharat Varshiya Anekant Vidwat Parishad

View full book text
Previous | Next

Page 348
________________ ફરક यशस्तिनकचम्पूकाव्ये * इत्यस्यायनानुनावनाशयशनायेखर्वगर्वपर्वतभारमनारुरुहम् । राजनशेष विषयातिशयपसूतो गेषां महाकविकृतौ न मनीषितानि । तेषां भृती च सनां च मनत्र मन्ये वारदेवताविहितशामिनेश्वराणाम् ॥ २७६ ॥ दाचिनियतवृत्ति वर्गपइपोगानुबशुद्ध मिश्रितापभागाप्रकाशितप्रतिभेषु पण्डितप्रकाण्डमण्डलीमण्डनाढम्बरसे मिलए गये है। २. ३. समता । कान्ति-- रचना कुमारता लान समता' है और उसमें निर्मलदा त्मना ‘कान्ति है। ५. अर्थव्यक्ति, जहाँपर उन उन शब्दों की सत्ता से साक्षात् अर्थ का प्रतिपादन होता है और बलात्कार पूर्वक अर्थज्ञान न होकर सुखपूर्वक अर्धज्ञान होता है। ५. प्रसत्ति३ (प्रसाद) जिस काय के ललित शब्दों द्वारा शीघ्र ही अर्व की प्रतीति होती है, वह 'प्रसाद' गुण है। ६. समाधि - जहाँपर दूसरे पदार्थ का गुग दूसरे पदार्थ में आरोपित-स्थापित किया जाता है, उसे 'समाधि' गुण समझना चाहिए। -दलेप व ओजगुण-जिस काव्य के शब्द पृथक-पृथक होते हुए भी एक श्रेणी में हुए के समान परस्पर मिले हुए होते हैं, वह 'श्लेषगुण है एवं जहाँपर समास की अधिकता होती है, उसे 'मोगुण समझना चाहिए परन्तु यह ( समास की बहुलता ) गद्यकाव्य में विशेष मनोज्ञ प्रतीत होता है। ९-१०-माधुर्य व सौकुमार्च गुण-जहाँपर शब्द और अर्थ दोनों रस-सहित हों अथवा जहॉपर सरस अर्थवाले शब्द वर्तमान हो, उसे 'माधुर्यगुण कहते हैं एवं जहाँपर. निष्ठुर ( कठोर ) शब्द न हों उसे सोकमार्यशुम' कहा है। प्राकरणिक अभिप्राय-यशोधर महाराज ने उक्त कविद्वारा पूँछे हुए लोक का उत्तर देते हुए कहा कि जो ऐसे काव्यरूप वृक्ष को जानता है, वही कवि हे" ॥२७५॥ अथानन्तर कोई महाकवि यशोधर महाराज से कहता है कि हे राजन् ! जो राजा जोग महाकवियों के काव्यशाखों का, जिनमें समस्त विश्चों ( काव्य-गुण, दोष, शृङ्गार आदि रस तथा सुभाषिततत्वों) की विशेषरूप से उत्पत्ति पाई जाती है, श्रबण व पठनादि का मतारथ (मला) नहीं करते. उनके दोनों कान, जिला व मन ऐसे मालूम पड़ते है-मानों-वाणी की अधिष्ठात्री देवता (बृहस्पति ) द्वारा दिया हुआ शाप ही है ॥२७६।। अधानन्तर हे मारिदत्त महाराज ! किसी अवसर पर मैंने प्रशस्त विन्मण्यन में आभरणप्राय शब्द-विस्तारपूर्वक किये हुए पचन-उपन्यास के प्रारम्भी (पावविवादों) में, जिनमें मर्यादित समास, 'इत्यस्यार्यकयनानुनयनाशयशयेन' घः । १. पन्धस्य यदवेरम्ब ममता सोच्यते बुधैः। यदु बलवं तस्यैव सा कान्तिरदिता यथा ॥१॥ २-३ तथा च वाग्भट्टः कवि :-यदशेयत्वमर्मस्य सार्थमक्तिः स्मृमा यथा । मटित्यपिकावं मत्प्रसत्तिः सोच्यते पुषैः । ४-५ तथा व सभः -म समाधियन्यस्य गुणोऽन्यत्र निबेश्यने । इलेपो यत्र पदानि स्युः स्यूतानीत्र परस्परं । ६. ओजः समासभूयस्त्वं तद्गयेष्याते मुन्दरम् ॥ . वणच वाग्मकाये -परसार्थपदत्वं मत्तन्माधुर्यमुदाहृतम् । अनिष्टाक्षराव यस्सौकुमार्यमिव मया ॥१॥ 4. समुच्चयालंकार । ९. उस्प्रेक्षालंकार ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 346 347 348 349 350 351 352 353 354 355 356 357 358 359 360 361 362 363 364 365 366 367 368 369 370 371 372 373 374 375 376 377 378 379 380 381 382 383 384 385 386 387 388 389 390 391 392 393 394 395 396 397 398 399 400 401 402 403 404 405 406 407 408 409 410 411 412 413 414 415 416 417 418 419 420 421 422 423 424 425 426 427 428 429 430