Book Title: Yashstilak Champoo Purva Khand
Author(s): Somdevsuri, Sundarlal Shastri
Publisher: Bharat Varshiya Anekant Vidwat Parishad

View full book text
Previous | Next

Page 389
________________ तृतीय आश्वासः किं च । रामाः कामप्रकामाः सुक्रविकृतिकथाहक्षा वाग्विवादाः सौधोरसङ्गाः सभोगास्तरुणसदलोझासकासा दिगन्ताः। यस्मिश्वासारखारिखबहनणुकणश्रेणिसाराः समीरा। सोऽयं मोदाय राजन भवति समयः कस्य पर्जन्यवम्यः ।। ४०३ ॥ इस्यकालजलदवन्दिविनोधमानमनाः क्रीडाचलमेम्पनिलगिनि दिग्बलविलोकपिलासमाम्नि धाम्नि सम सेवासमागतसमस्तसामन्तसमाजेन प्रवीरपुरुषपरिषस्परिचारितः पुष्करावर्तप्रमुखमेघमाननीयो वर्ष श्रियं यावाहमनुभनन्सप्रमोदमासांचके, सावसंधिविनही 'देव, पञ्चालमण्डलपतेरवलस्य दुलनामा दूतः समागतः, सिधति च प्रवीक्षारभूमौः इति विशाप्प प्रावेशयत् । उपाचशयञ्च यथानिबन्धमाचरितोपचार सदुचिते देशे। 'दूत, प्रदर्यतामस्मै प्रभवे ते प्रभुप्रहित प्राभूतम् । शासनहर, समर्पता शासनम् । उभौ तथा कुरुतः। संधिविग्रही दूतदर्शनारप्रस्पभिशाय नगरनिवासिना तापसध्यानेन जाबालनाम्ना 'अयं हि राजा गजबलप्रधानत्वादविरादेव भवनिः सह विभिप्रक्षुब्यापारो वर्सवे। तदत्र चक्कर में उलझा हुआ कामी पुरुष लक्ष्मी-वृद्धि रोक देता है। ॥४१॥ हे राजन् ! वह जगप्रसिद्ध व प्रत्यक्ष प्रतीत हुआ मेघोत्पादक समय ( वर्षाऋतु) किस पुरुष को प्रमुदित नहीं करता ? अपि तु सभी को प्रमुदित करता है, जिसमें स्त्रियाँ काम से परिपूर्ण होती है। जिसमें अच्छे कवियों (जिनसेन ष गुणभद्र-आदि ) के काव्यग्रन्थ संबंधी रामायण-आदि चरित्रों के श्रवण में मनोरथवाले बचन-युद्ध पाये जाते हैं। जिस ऋतु में राजमहलों की उपरितन भूमियाँ ( छजाएँ या छत ) भोगों ( पुष्पमालाएँ और कामिनी-आदि) से व्याप्त होती हैं और जिसमें समस्त दिशा-समूह नवीन वृक्षों के पत्तों की उत्पत्ति के फलस्वरूप मनोहर होते है एवं जिसमें पायुएँ धेगपूर्ण वृष्टि के जलों से क्षरण होते हुए स्थूल जलबिन्दुश्रेणियों से समम होती है ||४०२॥ अथानन्तर हे मारिदत्त महाराज ! ऐसा मैं, जिसका मन 'अकालजलद' नामके स्तुतिपाठक को उक्तप्रकार स्तुति द्वारा क्रीडाशाली किया जारहा था और जो विशेष वीरपुरुषों ( सहस्रभट, लभभट व कोटिभट योद्धाओं) की सभा से वेष्टित धा एवं 'पुष्करावर्त'-आदिनाग के मेघों से माननीय वर्ण ऋतु का अनुभव ( उपभोग ) करता हुआ कीड़ापर्वत के तटवर्ती 'दिग्वलयविलोकपिलास' नामके महल पर सेवार्थ आए हुए समस्त राज-समूह के साथ जबतक हर्षपूर्वक स्थित था, उसी अवसर पर 'सन्धिविग्रही' नामके मेरे प्रधान दूत ने मुझे निमप्रकार सूचित किया कि 'हे राजन् ! 'पञ्चाल' । द्रौपदी के जन्मस्थानवाला देश) देश के स्वामी 'प्रचल' नामके राजा का 'दुकूल' नामका दूत आया है और सिंहद्वार पर स्थित है। तदनन्तर मेरे प्रधानदूत ने उस राजदूत को मेरी राज-सभा में प्रविष्ट किया और नमस्कार-आदि शिष्ट व्यवहार करनेवाले उस 'कुकूल' नामके दूत को मेरी आशापूर्वक उसके योग्य स्थान पर बैठाया । तत्पश्चात मेरे 'सन्धिविग्रही नामके प्रधान दत ने उससे कहा-डे व ! तुम्हारे स्वामी अचल नामके राजा द्वारा भेजी हुई भेंट मेरे स्वामी यशोधर महाराज के लिए दिखलाओ और हे शासनहरलेख लानेवाले । उक्त महाराज के लिए 'लेख दीजिए, । तत्पश्चात्-उक्त दोनों ने जैसा ही किया । अर्थात्'चल' राजा के दूत ने और लेख लानेवाले ने यशोधर महाराज के लिए क्रमशः भेट व लेख समर्पित किए। तदनन्तर यशोधर महाराज के प्रधानदूत ने उक्त राजदूत को देखकर 'अचल राजा के नगर में निवास करनेवाले व तपस्वी वेष के धारक 'जाबाल' नाम के गुमचर द्वारा प्रकट की हुई निम्नप्रकार की बाव का स्मरण किया-'इस 'अचल' नाम के राजा के पास हाथियों की सेना अत्यधिक पाई जाती है, १. श्लेषोपमालङ्कार । २, जाति-अलंकार । ३. तथाचोक्तम्---'मेघाश्चतुर्विधारतेषां द्रोणानः प्रथमो मतः । आवतपुष्करावर्तस्तुर्यः संवर्तकस्तथा ॥ १ ॥ यशस्तिलक संस्कृतीका प५४९ से संकलित-सम्पादक

Loading...

Page Navigation
1 ... 387 388 389 390 391 392 393 394 395 396 397 398 399 400 401 402 403 404 405 406 407 408 409 410 411 412 413 414 415 416 417 418 419 420 421 422 423 424 425 426 427 428 429 430