Book Title: Yashstilak Champoo Purva Khand
Author(s): Somdevsuri, Sundarlal Shastri
Publisher: Bharat Varshiya Anekant Vidwat Parishad

View full book text
Previous | Next

Page 351
________________ तृतीय आश्वासः ३२४ गास्तिष्ठ समैः पुरोनखसमं हस्तं निधेहि क्षितौ दृष्टिं देहि करामतः स्थिरमनाः कर्णी गजाश्लेश्य । वालं धाश्य वत्स यावदचिरान्मौन्यामहं कल्पो मात्राणां शतमास्व तावदचिप्लस्त्वं योगिकल्पातः ॥ २८३ ॥ एवं स्थापनायां यथास्थान गावापरकरनयनश्रवणवालदेशनिवेशेषु कुशल, समसमाहितनिःस्पन्दसर्वदेशपेशल, समुन्मिपत्र्वजन्माभ्यस्त्रक्रियाकलाएनैपुण्य, दमकलोकोपदिश्यमानविनयग्रहणप्रवण, निष्पन्नयोगीवावगणितोपान्ताहितफान्तयस्सुजात, महामुनिरिव रुचिरेसराहाराम्यवहरणसुप्रसनस्तान्त, प्रातिशीन इवावधीरितोभयगन्धसंबन्ध, दिव्यचक्षुरित्रावितर्कित. विकृतप्राकृतसामाजिकसामामिकालंकारकलितसमस्तसत्त्वप्रबन्ध, सन्नश्रीन हव मृदङ्गानकशक्ष्वेलितकालादिकोलाहलाविपलब्धयोध, तिमिरिचोपामर्शनाषक्षोदनतोदनादिमाधासंबाधक्षान्तशरीरसौध, अतिनिभृतसमस्ताङ्गतया महामहीधर इव शैलाटनितीघटितवेष्टितावसर इच, छपविनिर्मितायतार इव, मेदिनीमध्यानिरूढ इव च प्ररूढजनमनोविकल्प, हिप हे हे हल, हे गजेन्द्र ! जब तक मैं ( यशोधर महाराज ) अल्प समय तक तेरी स्तुति-सम्बन्धी स्थापना पढ़ रहा हूँ तब तक स्थिरचित्त हुए तुम समान । ऊँचे नीचे राहत ) शारीरिक अङ्गों से स्थित होओ, अग्रनख-जैसी पृथ्वी पर स्थापित करो, सूंड के अग्रभाग ( अङ्गलि ) पर अपनी दृष्टि लगाओ, अपने दोनों कान निश्चल करो एवं हे पुत्र ! पूछ संचालित मत करो (निश्चल करो) तथा ध्यानस्थ मुनि-सी आकृतिवाले तुम निश्चल होते हुए बहुत काल तक स्थित ( जीवित ) रहो' ||२८३॥ इसप्रकार स्तुति-स्थापना के अवसर पर शारीरिक अङ्ग (पाद-आदि ) सथा दूसरे सैंड, नेत्र, कर्ण और पूंछ-देश के स्थानों में यथास्थान कुशल ( प्रवीण ), सम ( सीधे ) रूप से स्थापित व निश्चल शारीरिक अवयवों से सुन्दर एवं उत्पन्न होरहे पूर्वजन्माभ्यस्त क्रिया-समूह में निपुण तथा शिक्षक लोगों ( महावत-आदि) द्वारा उपदेश दीजानेवाली शिक्षा (विनय । के स्वीकार करने में प्रवीण ऐसे हे गजराज ! तुम चिरकाल पर्यन्त जीवित रहो। इसीप्रकार जिसने समीप में स्थापित हुए अत्यन्त मनोहर स्त्री-आदि पस्तु-समूहों को उसपकार तिरस्कृत किया है, जिसप्रकार पूर्ण ध्यान में स्थित हुमा ऋषि समीपवर्ती अत्यन्त मनोहर वस्तु-समूहों को तिरस्कृत करता है। जिसका मन मनोज्ञ व अमनोज्ञ आहार के आस्वादन करने में उसप्रकार निर्मल है जिसप्रकार दिगम्बर आचार्य का मन मनोज्ञ व अमनोज आहार के आस्वादन करने में निर्मल होता है। जिसने सुगन्धि व दुर्गन्धि इन दोनों का संयोग उसमकार तिरस्कृत किया है जिसप्रकार विकृत कफवाला मानव सुगन्धि व दुर्गन्धि का संयोग तिरस्कृत करता है। जिसने विकृत ( रोगी और घृण के योग्य पुरुष), नीचलोक, सामाजिक ( सेवकगण ), शस्त्रधारक पीरपुरुष और आभूषणों से अलङ्कृत पुरुष इन समस्त प्राणियों का संबंध उसप्रकार तिरस्कृत किया है जिसप्रकार अन्धापुरुष उक्त विकृत प नीच लोग-आवि समस्त प्राणियों का संबंध तिरस्कृत करता है। जिसका ज्ञान मृदा, नगाड़ा शह सिंहनाद और काल ( भेरी विशेष )-श्रादि वाजों के कलकल शब्दों द्वारा उसप्रकार स्खलित । नष्ट) नहीं किया गया जिसप्रकार बहिरे मानव का ज्ञान उक्त मुदङ्ग-आदिबाजों के कलकन शब्दों द्वारा नष्ट नहीं होता। जिसका शरीररूपी महल स्पर्थ (ट्रना ) पाइसंघट्ट व अङ्कशादि. पीडन-इत्यादि की बाधा ( दुःख) की पीड़ा सहन करने में उसप्रकार सहनशील है जिसप्रकार महामग्छ का स्थूल व पुष्ट शरीररूपी मल उक्त स्पशे-आदि के कष्टों को पीड़ा सहन करने में सहनशील होता है। इसीप्रकार अत्यन्त निश्चल शरीर के कारण जो ऐसा प्रतीत होता है-मानों-सुमेरु पर्वत ही है। अथवा जो ऐसा मालूम पड़ता है-मानों-पवेत के अग्रभाग की तटी के लोहमयो टङ्क (कुदाली-आदि) से घड़ी हुई वस्तु की अवस्था ( वशा) का अवसर ही है। अथया जो ऐसा जान पड़ता है-मानों-गीली १. जाति या उपमालंकार ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 349 350 351 352 353 354 355 356 357 358 359 360 361 362 363 364 365 366 367 368 369 370 371 372 373 374 375 376 377 378 379 380 381 382 383 384 385 386 387 388 389 390 391 392 393 394 395 396 397 398 399 400 401 402 403 404 405 406 407 408 409 410 411 412 413 414 415 416 417 418 419 420 421 422 423 424 425 426 427 428 429 430