Book Title: Tantra Adhikar
Author(s): Prarthanasagar
Publisher: Prarthanasagar Foundation

View full book text
Previous | Next

Page 29
________________ मंन्त्र, यन्त्र और तन्त्र मुनि प्रार्थना सागर गर्भ जाँच (लड़का या लड़की) - गर्भ धारण के कुछ समय बाद गर्भाशय का पानी लेकर उसमें पीसी हुई हल्दी डाले। यदि उसका रंग नीला हो जाए तो पुत्री होती है। 7. 8. 9.. तन्त्र अधिकार प्रसव के लिए- इंद्रायण की जड़ को पानी में पीसकर इसमें घृत मिलाकर नीचे को मुख किये हुए नाभि के नीचे लेप करने से सरलता से प्रसव हो जाता है। स्वाति नक्षत्र युक्त शुक्रवार या शुक्र के होरा में अरण्डे की जड़ सफेद धागे में कमर में बाँधने से प्रदर रोग ठीक रहता है । ( 53 ) शराब सिगरेट, बीडी, तंबाकू छुड़ाने हेतु (1) सिगरेट, बीडी, तंबाकू छोड़ना :- नींबू चूसे या नींबू पानी पीए । जीभ बार-बार नींबू के रस की पांच बूंदे डाले अर्थात् खट्टा बनाए रखें धूम्रपान की आदत छूट जाएगी। ( 2 ) भांग का नशा चावल की धोवन व अरहर की दाल का नमकीन पानी पीने से भंग का नशा दूर होता है । — ( 3 ) शराब छुड़ाने हेतु- शुक्ल पक्ष के शनिवार को संध्याकाल में संबंधित व्यसन पीड़ित व्यक्ति के हाथ से ११ हल्दी की गांठ लेकर मोली का डोरा लपेट दें एवं उस व्यक्ति पर सात बार उतार कर बावड़ी में डाल दें। ऐसा लगातार ७ दिन करें । ( 4 ) शराब का नशा दूर- मूली व फिटकरी को पानी में मिलाकर पिलाने से एक क्षण में शराब का नशा दूर हो जाता है। ( 54 ) घर से भागे व्यक्ति को पुनः बुलाने हेत (1) घर से गए व्यक्ति को वापस बुलाना - यदि व्यक्ति रुष्ट होकर या किसी अन्य कारण से घर से चला गया हो तो उसे वापस बुलाने के लिये मार्ग की धूल में तालाब के किनारे की मिट्टी मिलाकर वटवृक्ष के पत्ते पर उसका नाम लिखकर उस पत्ते पर कोड़े से प्रहार करने से वह व्यक्ति घर लौट आता है। ( 2 ) घर से भागे व्यक्ति को पुनः बुलाने हेतु :- भागे व्यक्ति का पहना हुआ वस्त्र लेकर मंगलवार को उस पर लाल चंदन से नाम लिखे एवं आदेश दें कि वह घर पुनः आ जाए। तथा उस वस्त्र पर वजन रख दें, इससे वह व्यक्ति शीघ्र घर आने को बेचैन हो जाएगा। (3) खोए व्यक्ति की वापसी :- चमकीले हरे धागे की रील, हरा कागज, साबुत हरिद्रा, पीपल का टुकड़ा, इन सब को मिलाकर घर का मुखिया यदि कुएँ में बिना टोके 451

Loading...

Page Navigation
1 ... 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96