Book Title: Tantra Adhikar
Author(s): Prarthanasagar
Publisher: Prarthanasagar Foundation

View full book text
Previous | Next

Page 47
________________ तन्त्र अधिकार मंन्त्र,यन्त्र और तन्त्र मुनि प्रार्थना सागर (1) टोने टोटके का असर खत्म हेतू- जावत्री, गायत्री, गूगल, लाल चंदन, कुमकुम, कुट, लौंग, नेत्रबाला, देवदारू, चासनी, जावत्री, गायत्री, गूगल, अगर, तगर, गोरोचन, काली मिर्च, लाल मिर्च, काली सरसों, उड़द, काले तिल, नींबू ,नमक, कपूर, फिटकरी, लोहान, केशर, को कूटकर धूप बनाकर सुबह शाम २१ दिन तक श्री महायंत्र के सामने,मंत्र पूर्वक हवन करें, तथा कुछ शेष सामग्री को लाल वस्त्र में बांधकर पूजा स्थान पर रखें तथा शान्ति मंत्र की जाप करें, प्रभु कृपा से तमाम टोने-टोटके का असर खत्म होकर घर में मंगल होगा। (2) तांत्रिक अभिकर्म- यदि शत्रु आपकी सफलता से चिढ़कर तान्त्रिकों द्वारा अभिचार कर्म करवा देता हों, जिससे व्यवसाय बाधा, गृह कलह होता हो तो इसके दुष्प्रभाव से बचने हेतु शनिवार को मुनिसुव्रतनाथ भगवान का ध्यान करते हुए सवा किलो उड़द, सवा किलो कोयले को सवा मीटर काले कपड़े में बांधकर, घर में २१ बार घुमाकर, शनिवार के दिन तालाब में विसर्जित करें तथा अपने इष्टदेव की पूजा करें और अभिषेक का जल घर में छिड़क दें। मुनिसुव्रतनाथ भगवान का जाप करें अथवा शान्ति मंत्र का जाप करें सारे टोना टोटका खत्म होकर लाभ मिलेगा। लेकिन ऐसा ७ शनिवार करें। (3) तंत्र मंत्र कर्म- यदि कोई दुश्मन तांत्रिक अभिकर्म करवा रहा हो तो नींबू को अपने ऊपर से उतार कर चार टुकड़े करके चारों दिशाओं में फेंके, लेकिन फेंकने से पूर्व अपने इष्ट से प्रार्थना करें कि मुझे तांत्रिक अभिकर्म से छुटकारा मिले। नींबू फेंकने के बाद घर में हाथ पैर धोकर जायें व मूल मंत्र, या गायत्री मंत्र की एक माला जपें। ___(71)बलाएँ दूर करें (1) बलाएँ दूर करें- शमशान की मिट्टी लाकर उसमें चन्दन मिलाएं, उसमें गूगल की धूप दें और भोजपत्र पर अपने परिवार वालों का नाम लिखकर उस भोजपत्र को अपने घर में गाड़ दें तो सारी बलाएं दूर हो जायेंगी। (72) परेशानियां दूर करने हेतु (1) परेशानियां दूर करने हेतुः- बुधवार के दिन प्रातः काम पर जाने से पूर्व एक नींबू के दो टुकड़े करें। घर से निकलने के बाद जो भी पहला मोड़ आए, उस समय एक टुकड़ा आगे और दूसरा पीछे फैंककर चले जाए इससे उस दिन सारे काम बनेंगें व परेशानियाँ स्वयं दूर हो जायेगी। (2) गांवपर आई विपत्ति पर तंत्र- बन्दर की नौ अंगुल की हड्डी को लेकर उसे धूप, दीप करके गांव की सीमा में गाड़ दे तो गांव पर आई विपत्ति टले। 469

Loading...

Page Navigation
1 ... 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96