________________
मंन्त्र, यन्त्र और तन्त्र
(91) खटमल पर तंत्र
(10) खटमल पर तंत्र - प्याज खाने वाले सात व्यक्तियों का नाम एक कागज पर लिखकर टांग दे, खटमल भाग जायेंगे ।
तन्त्र अधिकार
(11) जहां से कीड़े-मकोड़े अधिक निकलते हों, वहां अपने बाएं पैर का जूता उल्टा करके रख दें, सारे कीड़े-मकोड़े बिल में वापिस चले जाएंगे । (92) चींटियाँ भगाने का उपाय
(1)
चींटी काहू चीज में लिपटी बहुत ही जाय । मुरकत पीसे कपूर को, तुरत भागि सब जाय ॥ ( 93 ) चूहे भगाने का उपाय मूस पकड़ रंग दीजिये, गाढ़ी नील सू एक । वा को घर में छोड़िये, चूहों रहे ना एक ॥
(2) श्वेतार्कदुग्धं कुल्याषस्तिलचूर्ण न्थैव च । अर्क पत्रेषु नयस्तानि मूषकान्तकराणि च ॥ कुचली, तिलों का चूर्ण इन सबको आक के पत्ते पर (चूहे ) भाग जाते हैं।
सफेद आक का दूध, रखने से घर के मूषक
( 3 ) चूहे परेशान करें
ऊँट का दाये पैर का नाखून रखने से आस पास के ५० गज तक चूहे भाग जाते हैं और जब तक वह नाखून रहेगा तब तक वह पास नहीं आएंगे।
(1)
:
मुनि प्रार्थना सागर
(94) मनुष्यों की भीड़ भगाने के लिए
(1) गंधक और लहसुन को जलायें तो सारी भीड़ भाग जाती है।
(95) यक्षिणी सिद्ध
(1 ) यक्षिणी सिद्ध - गुंजा (रक्त या श्वेत धुंधली चिरमिट) की जड़ को बकरी के मूत्र में पीसकर हथेलियों में लेप करने से यक्षिणी सिद्ध हो जाती है, जो साधक के कानों में दूर दूर की घटनाएं सुना देती है। गुंजा की जड़ के अंजन को मधु में मिलाकर लगाने से साधक के सामने बेताल उपस्थित हो जाता है जो उसके कहने के अनुसार इच्छाओं की पूर्ति करता है ।
(1) शाकिनी दिखे - उत्तर दिशा में उत्पन्न होने वाली क्रौंच की जड़ को गो मूत्र में पीसकर उसका मस्तक पर तिलक करने से शाकिनी उसमें अपना प्रतिबिम्ब दिखाती है ।
(2) देव-देवी दिखे - अंकोल के फल का तेल निकालकर उसमें तगर के फल का चूर्ण मिलावें, इसे आंखों में आंजने से जहां तक दृष्टि जाएगी वहां तक देवी-देवता ही दिखाई
478