Book Title: Tantra Adhikar
Author(s): Prarthanasagar
Publisher: Prarthanasagar Foundation

View full book text
Previous | Next

Page 44
________________ तन्त्र अधिकार मंन्त्र, यन्त्र और तन्त्र मुनि प्रार्थना सागर ( 15 ) धन लाभ - बिल्ली की जेर प्राप्त कर रविवार को तिजोरी में रखें लाभ होगा। ( 16 ) अनावश्यक व्यय - यदि आर्थिक दृष्टि से परेशान हो तो शुक्ल पक्ष के शुक्रवार या दीवाली को स्फटिक का श्री यंत्र लेकर पंचामृत से स्नान कराकर प्रतिष्ठा करके पूजा स्थान में रखें तथा लाल गुलाब या कमल पुष्प, लाल चंदन के साथ लाल कपड़े में रखकर तिजोरी में रखें व श्री महायंत्र के सामने लक्ष्मी मंत्र का जाप करें। ( 17 ) टोने टोटके का असर खत्म हेतु- चंदन, कुमकुम, कुट, लौंग, नेत्रबाला, देवदारू, चासनी, जावत्री, गायत्री, गूगल, अगर, तगर, गोरोचन, काली मिर्च, लाल मिर्च, काली सरसों, उड़द, काले तिल, नींबू, नमक, कपूर, फिटकरी, लोहान, केशर की धूप बनाकर सुबह शाम २१ दिन तक गुरु से मंत्र लेकर श्रीमहामंत्र के सामने अग्नि में होम करें तथा कुछ शेष सामग्री को लाल वस्त्र में बांधकर पूजा स्थान में रखें तथा श्रीमहामंत्र के सामने शान्ति मंत्र की जाप करें तो तमाम टोने-टोटके का असर खत्म हो कर दुकान बंधी खुल जाएगी। ( 18 ) व्यापार स्थल की नजर निवारण- दीपावली के दिन प्रातः काल फिटकरी को ३१ बार उतार कर दुकान से बाहर किसी चौराहे पर जाकर उत्तर दिशा में फेंक दें। तथा प्रात:काल ही एक पीला नींबू तिजोरी पर घुमाकर उसे आड़ा रखकर काटें व एक टुकड़ा दाई तरफ व दूसरा टुकड़ा बाईं ओर फेंक दें। एक नींबू को दुकान में चारों ओर घुमाकर गैस पर या छाने की आंच पर रख दें जब नींबू आवाज के साथ फूटकर दूर गिरे तो समझो नजर खत्म हो गई और दुकान जो बंधी थी वह खुल गयी, फिर एक मुट्ठी उड़द, काले तिल उतार कर बाहर चौराहे पर फेंक दें व श्री यंत्र प्राण प्रतिष्ठा किया हुआ चौखट पर लगा दे तों व्यापार में दुबारा नजर नहीं लगेगी तथा अच्छा व्यापार चलेगा। ( 19 ) धन समृद्धि - पीले कपड़े में गुरुवार के दिन नागकेशर, ५ हल्दी, ५ सुपारी, श्वेत अपामार्ग, ताँबे का सिक्का, एक नारियल, पीले सरसों एक मुट्ठी तथा चावल बांधकर पूजन के बाद धूप दीप देकर तिजोरी में रखे व व्यापार वृद्धि मंत्र का जाप करें तथा कलिकुण्ड दण्ड पारसनाथ भगवान की पूजा करें तो अवश्य लाभ हो समृद्धि बढ़े। (20) काले कपड़े में शनिवार के दिन २१ काली मिर्च, ७ लौंग, ७ कालीहल्दी, एक नींबू, सवा किलो जौ, एक नारियल, सवा किलो कोयला, उड़द, काले तिल आदि बांध कर सरोवर में डालें तो व्यापार में लाभ हो। ऐसा सात शनिवार करें तथा मुनिसुव्रत भगवान की पूजा जाप करें व १२५० व्यापार वृद्धि मंत्र की जाप श्री महायंत्र के सामने या व्यापार वृद्धि मंगल कलश के सामने करें तो निश्चित ही लाभ होगा। ( 21 ) लाल कपड़े में मंगलवार के दिन लाल गुलाब के पुष्प, रोली, लाल चन्दन, 466

Loading...

Page Navigation
1 ... 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96