________________
अंडा
देखना, खाना, पकाना घर में नये शिशु की संभावना प्रबल
करता है ।
अंती
मनुष्य या किसी भी जीव की अंतड़ी देखना क्लेश की सूचना है । कुछ न कुछ क्लेश अवश्य होगा ।
अत्यंज
डोम, चमार, शूद्र को देखना सफलता की सूचना है ।
अंत्येष्टि
किसी की अंत्येष्टि, क्रिया ऍकर्म देखना, उसमें भाग लेना परिवार में अनायास शुभ मांगलिक कार्य योग का सूचक है। अंधकार
अपने को स्वप्न में अंधकार से घिरे पाना सुख सौभाग्य पूर्ण समय आने की सूचना है।
अंधा
स्वयं को अंधा देखना, किसी अंधे को देखना संकट से उद्धार की सूचना है, पर किसी अंधे को सहारा देते देखना किसी भावी संकट का संकेत है।
अकाल
अकीक
का देखना घर में धनऍ धान्य आने का संकेत है ।
(कई रंगों में पाया जाने वाला चमकदार पत्थर) देखने पर शरीर पीड़ा का कष्टदायी योग बनता है ।
अकेला
अपने को अकेले ही घूमते देखने पर अनायास यात्रा का योग बनता है । हड़बड़ाहट में अचानक यात्रा करनी पड़ सकती है ।
16