Book Title: Samurchhim Manushuya Agamik Aur Paramparik Satya
Author(s): Yashovijaysuri, Jaysundarsuri
Publisher: Divyadarshan Trust

View full book text
Previous | Next

Page 72
________________ संमूर्च्छिम मनुष्य : आगमिक और पारंपरिक सत्य ग्रंथ कर्ता — संमूर्च्छिम मनुष्य की परंपरा को सदिओं प्राचीन सिद्ध करता हुआ स्पष्ट उल्लेख । — आधार - निशीथसूत्र की प्राचीनतर टीका - निशीथपंजिका पाठ - ५८ प्रश्न ३६ 66 " अणुग्गए सूरिए इति निशीथे प्रोक्तं तत्कथम् ? उच्चारप्रस्रवणादिरक्षणे मुहूर्त्तमात्रतो जीवोत्पत्तिः, अनुद्गते सूर्ये परिष्ठापनतो दोषापत्तिः, तन्निरोधे रोगोत्पत्तिः, तर्हि किं करणीयम् ? RSESNZEE प्रश्नपद्धति नवांगीव्याख्याकार श्रीअभयदेवसूरीश्वरजी महाराजा के समर्थ शिष्य पू. पंडित श्रीहरिश्चंद्रविजयजी गणिवर तत्राह - इति न बोध्यम्, यत्प्रदेशे दिनकरप्रतापं नायाति तत्र न परिष्ठापनीयमित्यनुद्गतशब्दार्थों ज्ञेयः । तत्पञ्जिकायां प्रोक्तं- 'यत्राकोशवो न पतन्ति तदनुगतस्थानमयोग्यमि 'ति । " (पृ. ४० ) प्रश्न : अनुवाद : " अणुग्गए सूरिए" इस प्रकार श्रीनिशीथसूत्र में कहा है उसका अर्थ क्या समझना ? (आशय यह है कि निशीथसूत्र में सूर्योदय के पूर्व मल-मूत्र नहीं परठना' ऐसा कहने से निम्न मुश्किली आती है - ) मल-मूत्र को यदि रखने में आए तो [ मुहूर्त्तमात्रतो जीवोत्पत्तिः अर्थात्] दो घडी में जीवों की उत्पत्ति हो जाती है, सूर्योदय के पहले परठने में दोष लगता है और मल-मूत्र को रोकने में रोग की उत्पत्ति होती है, तो फिर क्या करें ? उत्तर :- 'जिस प्रदेश में, सूर्य का ताप न आए वहाँ मल-मूत्र न परठें' ऐसा अनुद्गत शब्द का अर्थ समझें । श्रीनिशीथसूत्र की पंजिका में बताया है कि 'यत्रार्काशवो....' जहाँ सूर्य के - -

Loading...

Page Navigation
1 ... 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137 138 139 140 141 142 143 144 145 146 147 148