________________
सत्संगभवन हेतु डेढ़ लाख रुपये निश्चित हैं । अब वह तैयार हो जाय तो ऐसे भक्ति के प्रसंगों पर जो जगह की कमी महसूस होती है वह दूर हो सके । आप कार्तिक पूर्णिमा के समय यहाँ पधारें तो अच्छा होगा । आपको ट्रस्टी मण्डल में सम्मिलित करने की भावना सफल हो सकेगी । श्री छोटु भाई एवं उनके परिवार को हार्दिक नूतन वर्षाभिनन्दन ज्ञापित करें। वे तो यहाँ पूर्णिमा के अवसर पर आयेंगे ऐसा लिखते हैं ।
पूर्णिमा के दिन विशेष कार्यक्रम रहेगा : ध्वज महोत्सव, शोभायात्रा, साधर्मी वात्सल्य, श्री परम कृपाळु के जीवन के प्रसंगों का वर्णन, आश्रम का वार्षिक अहेवाल, ट्रस्टियों का चुनाव, इत्यादि होंगे ।
धर्मस्नेह में वृद्धि हो.....
ॐ शान्तिः ।
• श्री सहजानंदघन गुरूगाथा •
सहजानन्दघन के अगणित आशीर्वाद
(2)
बेंगलोर,
दि. 19-11-1969
पूज्य गुरुदेव,
आपका दि. 12-11-1969 का कृपापत्र मिला । भाग्य मेरा बहुत ही अच्छा है कि मुझे आप जैसे गुरु तथा आपने उल्लेख किया है वैसा सज्जनमंडल प्राप्त हुआ है, परन्तु मुझसे ही इस ज्ञान-आराधना के लिए पुरुषार्थ क्यों नहीं होता है ?
मैं दि. 20-11-1969 तक वहाँ पहुँच सकूं ऐसी सम्भावना नहीं है, तो क्षमा करें ।
इस पत्र के साथ सत्संग भवन का दूसरा प्लान है जो डॉ. विश्वनाथन के द्वारा तैयार किया गया है । डॉ. विश्वनाथन वही व्यक्ति हैं जो मेरे साथ आये थे । एक अन्य मित्र के पास भी प्लान बनवा रहा हूँ । तैयार होने पर आपको भेज दूंगा ।
भूमि समतल कर दी जाये तब आप जो तारीख सूचित करेंगे तब सत्संगभवन का काम आरम्भ करने के लिए अवश्य आऊँगा ।
(89)
अन्य सत्संगी सज्जनों को मेरे जय जिनेन्द्र । पूज्य माताजी को मेरे दण्डवत् प्रणाम, आश्रमवासियों को जय जिनेन्द्र । यहाँ श्री छोटुभाई और अन्य सभी आनन्द में हैं ।
लि. विनम्र
चन्दुभाई टोलिया के वन्दन