Book Title: Rogimrutyuvigyanam
Author(s): Mathuraprasad Dikshit
Publisher: Mathuraprasad Dikshit

View full book text
Previous | Next

Page 53
________________ अथ चतुर्थोऽध्यायः कतमानि शरीराणि रोगयुक्तानि रोगिणाम् । दृष्ट्वा यानि भिषक कुर्यान्नैव तेषां चिकित्सनम् ॥ १ ॥ रोगियों के रोग युक्त कौन २ कितने प्रकार के शरीर हैं, जिन्हें देख कर वैद्य उन रोगियों की चिकित्सा नहीं करे ॥ १ ॥ कामलाक्ष्णो मुखं पूर्ण कपोलो मांसलावपि । गात्रमुष्णं जथोद्वेगो यस्य स्यात् परित्यजेत् ॥ २ ॥ जिसकी आंखें पीली हो जाती हैं और शरीर भी पीला होता है, उसे कामलाक्षि कहते हैं, तो जिस कामलाक्षि रोगी का मुख भर जाय, सर्वतोभाव से भरा २ देख पड़े और कपोल अत्यन्त मांसलमांस युक्त मोटे २ हो जायँ, शरीर उष्ण ज्वराक्रान्त के समान हो और सदा उद्वेग घबड़ाहट हो उसे मरणासन्न समझ कर छोड़ दे, उसकी चिकित्सा न करे ॥२॥ शयनादुत्थितो वाढं मूर्छा याति मुहुर्मुहुः । सप्ताहात्परतो नैनं जीवन्तं परिभावयेत् ॥ ३ ॥ शयन-खट्वादि से उठा हुआ बारंबार अत्यधिक मूर्छा को जो प्राप्त होता हो, उसे सात दिन से अधिक जीवित न समझे । अर्थात् सात दिनों के अन्दर वह मर जायगा ॥३॥ बलं यस्य क्षयं याति प्रतिश्यायो विवर्द्धते । तस्य नारीप्रसक्तस्य शोषो नाशाय कल्पते ॥४॥ जिसका बल बराबर क्रम से घटता जाता है, प्रतिश्याय-श्लेष्मा जुखाम बढ़ता जाता है, नारीप्रसक्त उस पुरुष के शोष-क्षय, शरीर का

Loading...

Page Navigation
1 ... 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106