Book Title: Rogimrutyuvigyanam
Author(s): Mathuraprasad Dikshit
Publisher: Mathuraprasad Dikshit

View full book text
Previous | Next

Page 80
________________ षष्ठोऽध्यायः ७१ भिषग्वरो वेत्ति य एव रोगिणं मुमूर्षुकं ज्ञानमयेन चक्षुषा । स विज्ञलोकेष यशस्वितां ब्रजेत् धनानि वैद्येषु धुरीणतामपि ॥ इति श्रीमहामहोपाध्याय पं० मथुराप्रसाद दीक्षितकृते रोगि मृत्युविज्ञाने षष्ठोऽध्यायः । जो उत्तम वैद्य ज्ञानरूपी अपनी आँखों से मरणासन्न रोगी को समझ लेता है अर्थात् प्रत्यक्ष की तरह देख लेता है, वह विद्वत्समाज यशस्विता को प्राप्त होता है और धन ( उत्तम वैद्य यशस्वी होने से ) प्राप्त होता है तथा समस्त वैद्यों में कालज्ञान होने के कारण सर्वश्रेष्ठ माना जाता है ॥ १८ ॥ इति श्री म० म० पं० मथुराप्रसाद कृत रोगिमृत्युविज्ञान का षष्ठ अध्याय समाप्त ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106