________________
प्राचीन जैन इतिहास |
८६
पाठ २४ ।
सम्राट ऐल खारवेल ।
( १ ) राजा खारवेलका जन्म सन् ई० से १९७ वर्ष पूर्व अशोक की मृत्युके ४० वर्ष पीछे हुआ था । इनके पिताका नाम चेतराज था । ये कलिंग देश के राजा थे 1
( २ ) १३ वें वर्ष में आपको युवराज पद प्राप्त हुआ और सोलहवें वर्ष में ही पिताको मृत्युके पश्चात् ये राज्यशासन करने लगे । (३) पच्चीस वर्ष में आपका राज्याभिषेक हुआ और माफ राजा होगए ।
( ४ ) राजा खारवेलने कलिंगकी प्राचीन राजधानी तोशालीको अपनी राजधानी बनाई। आपकी प्रजाकी संख्या ३५ लाख थी।
( ५ ) राज्य प्राप्त होने के दूसरे वर्षमे आपने दिग्विजय के लिए प्रयाण किया और पश्चिमके अनेक राजाओंको जीतकर उनपर अपना अधिकार जमाया। उन्होंने २ वर्षमें काश्यप, मुशिक, राष्ट्रिक और भोजक क्षत्रिय राजाओंको जीतकर उन्हें अपने माघीन बनाया ।
( ६ ) दक्षिण भारत के पांड्य आदि देशों के राजाओंने अपने प' भेंट ' भेजकर मैत्री स्थापित की। दक्षिण भारतका प्रवलराजा शतकर्णि भी निर्बल होगया । इस तरह दक्षिण भारत में मी खारबेलका प्रताप परिपूर्ण होगया ।
(७) उत्तर भारतका प्रतापी राजा पुष्पमित्र मगधका