________________
प. श्री गौरीशंकर, हीराचन्द जी ओझा के पत्र
१२५
(२२)
पो. रोहेरा
राजपूताना
ता. २१-४-४७ पूज्यवर आचार्य जी, . __ सादर प्रणाम ! मुझे आपको यह सूचित करते हुए अत्यन्त दुःख होता है कि, यहा पर पूज्य पिताजी महा महोपाध्याय, रायबहादुर, डॉक्टर गौरीशकर हीराचन्द जी ओझा, डि. लिट् का वैशाख कृष्ण ११ संवत् २००४ को ६ घण्टे की बीमारी के पश्चात् स्वर्गवास हो गया है । कालस्य कुटिला गति. । आप पिताजी के सम्बन्ध की सूचना गुजराती पत्रो मे प्रकाशित कराने की कृपा करें। आप उनके अत्यन्त अन्तरग सहयोगी विद्वानों मे है, अत यह काम आपको ही सौपना उचित होगा।
इस समय पिताजी की आयु ८४ वर्ष की थी। उनके परिवार मे इस समय धर्मपत्नी, ३ पुत्र, १ पुत्री और ४ पोते पोती है।
शोकाकुल
रामेश्वर गौरीशकर ओझा
(२३) प्रो. रामेश्वर, गौरीशकर ओझा,
पो. रोहेरा एम. ए.
(Via Abu Road)
राजपूताना
ता. ८-५-४७ श्रीमान् पूज्य मुनिवर्य श्री जिनविजयजी महाराज की पुनीत सेवा मे रामेश्वर गौरीशंकर ओझा का सादर प्रणाम ।
अपरच ! मैंने ता २१-४-४७ को भारतीय विद्या भवन वावुल नाथ रोड के अस्थाई पते पर आपको मेरे पूज्य पिताजी का ६ घन्टे की बीमारी के पश्चात ता १७-४-४७ (वैशाख कृष्ण ११) को स्वर्गवास होने की सूचना दी थी।