________________
१४४
मेरे दिवंगत मित्रों के कुछ पत्र
निम्नलिखित बातों पर कृपया तुरन्त उत्तर दीजिये। मैंने सो पृष्ठ का एक इतिहास लिखा है उसमे दरकार है।
१-गई भिल या गद्दभिल्ल पाठ ठीक है ? पुराना पाठ क्या है ? २- गईभिल की जाति क्या थी? क्या वह विक्रम का पिता
माना जाता है ? जैसा कारपेण्टियर ने लिख डाला है। ३-विक्रयादित्य की जाति क्या थी ? ४-नहवारण की जाति क्या थी? ५ तीनो के पुत्र पौत्र का कुछ हाल है ? ६-मुरुड कहा थे ? जैन साहित्य में सबसे पुराचीन क्या कथा
इनकी है ? ७-आवश्यक सूत्र और उस पर प्राकृत टीका, जो कब का है ? (आगमोदय) भद्रबाहु की नियुक्ति भाष्य, हरिभद्र कब के हैं ।
श्रापका का० प्र० जायसवाल
(२१)
Patna
30-10-30 The 6th All India Oriental Conference. मान्य प्रियवर मुनि जी,
आपके पत्र से, उत्तरों से बड़ा काम हुआ। एक प्रश्न और हल कर दिजियेगा। ___यह अवतरण भेजते हैं, इसमें मुझे समझ नहीं पड़ता कि 'गाथा और तिलकचूर्णी अन्तर्गत है या भाष्य में । कृपया इसका उत्तर दे दीजियेगा।
आपका वशंवद
का० प्र० जायसवाल यदि यह तिलक हरिभद्र जी का है तो गाथा किसकी है ?