________________
श्री काशीप्रसाद जायसवाल के पत्र
१४७
यदि है तो क्या नाम है ? यह मुझे चन्द्रगुप्त मौर्य की चीजों पर सरकारी मार्का मिलता है। पर अशोक उसे छोड़ देता है । पुनः सम्प्रति के सिक्के पर मिलता है ।
सम्प्रति किसका लड़का था। कुनाल का नाम जैन साहित्य में है या नही ? कुनाल का राज्य हुआ या नही ? दशरथ भी यह चिन्ह रखता है पर दूसरे मौर्य नही। क्या यह जैन चिन्ह है ? फिर खारवेल तो श्वेताम्बर था, इसे नहीं रखता वह सिर्फ स्वस्तिक रखता है। स्वस्तिक का जैन साहित्य में क्या अर्थ है ?
आपका काशीप्रसाद जायसवाल'
(२५)
Patna
14-3-35 . प्रिय मुनि जी,
(1) कुनाल के विषय में जैन ग्रंथो में क्या है कि वह राजा हुआ
___था या नहीं। (2) आपके दर्शन कब होगे ? (3) ऐसा चतुष्कोण कोई चक्र जैन धर्म या साहित्य में है ?
है तो क्या अर्थ है ? (4) विन्दुसार के विषय में, जैन साहित्य में कुछ है ?
आपका
काशीप्रसाद जायसवाल मेरा "मजु श्री मूलकल्प" वाला भारतीय इतिहास आपको मिला ?