________________
व्यवस्था-शिक्षा-कुलकम्
अवन्नवाइणो सीसा, माणिणो छिद्दपेसिणो। सबुद्धिकयमाहप्पा, गुरुणो रिउणो व्च ते नेया ॥ ५ ॥
अवर्णवादिनः शिष्या मानिनश्छिद्रप्रेक्षिण । स्वबुद्धिकृतमाहात्म्या गुरारिपव इव तयाः ॥५॥
अर्थ-जो शिष्य गुरुमहाराज के अवर्णवादी है अभिमानी और छिन्द्रान्वेषी हैं अपने को अधिक बुद्धिमान समझने वाले हैं उनको गिप्य नहीं गुरुमहाराज के शत्रु जैसे मानने चाहिये ।
नाणदसणसंजूत्तो खेत्तकालाणुसारओ । चारित्त चट्टमाणो जो सुद्धसद्धम्मदेसओ ।। ६ ।।
ज्ञानदर्शनसंयुक्तः क्षेत्रकालानुसारगः । चारित्रे वर्तमानो यः शुद्धसद्धर्म देशकः ।।६।।
अर्थ-जो सम्यग दर्शन और ज्ञान मे मयुक्त हैं क्षेत्र और काल के अनुगार ही चारित्र में वर्तमान है ये ही साधु पुरुष शुद्ध और सत्य धर्मक उपदेशक हो सकते हैं।
१ पहिणी। २-सित्ता ३-चरिते। ४-टेमिओ ।