Book Title: Manidhari Jinchandrasuri
Author(s): 
Publisher: Shankarraj Shubhaidan Nahta

View full book text
Previous | Next

Page 56
________________ लकम् ३७ व्यवस्था-शिक्षा-कुलकम् वायणा सरिणो जुत्ता, निसेज्जा पयकंवला । चउकी पुष्टिवट्टो य, पायाहो-पाय पुंछणं ॥ १५ ॥ वाचना सुग्युक्ता निपद्या पदकम्बला । चतुष्किका पृष्टिपट्टश्च-पाढाधः पादपोंछनम् ।। १५ ।। अर्थ-आचार्य महाराज मे वाचना का होना युक्त है। आमन परकम्बल चौको पीठफलक और पैरों के नीचे पादौछन भी आचार्य महाराज के लिये होते हैं। अर्थ - वाचनाचार्य के लिये निपद्या-आसन पदकवल चौकी पीठफलक पदतल पादपोंछन होना युक्त है। पाएन चंदणं जुत्त न कप्पुराइ खेवणं । साविया धवले दिति, एसोसुगुरु दिक्खिओ ॥ १६ ॥ पादयोश्चन्दनं युक्त न कर्पूरादिक्षेपणं । श्राविका धवलान् दृढत्येप 'सुगुमटः ॥१६॥ त्येप (विधिः) सुगुरुदर्शितः ।। अयं-अगपूजा के समय आचार्यदेव के चरणों में चटन लगाना गुरू है. न कि कपूर आदि का ग्येना। आचार्य देव के सामने प्राधिकार धवल देती हैं मगल गीत गाती हैं। एसे मुगुरु देखे गये है। अथरा यह मुगुरु का फरमान है।

Loading...

Page Navigation
1 ... 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102