________________
पदवी प्रसंग, वि.सं. २०५२, माघ शु. १३, मद्रास
१४-९-२०००, गुरुवार अश्विन कृष्णा-१ : सात चौबीसी धर्मशाला
* इतने वर्ष व्यतीत होने पर भी तीर्थ की शक्ति आज भी कम नहीं हुई । तारने का कार्य यह कर ही रही है । मात्र सम्पर्क में आने की आवश्यकता है । जिस लोहे का पारसमणि के साथ स्पर्श हुआ, वह स्वर्ण ही बन गया । प्रभु-शासन का जिसे स्पर्श हुआ वह परम बन ही गया ।
* भगवती में पांच प्रकार के देव आते हैं : (१) भव्य द्रव्य देव, भविष्य में जो देव बनने वाले हैं वै ।, (२) नरदेव - चक्रवर्ती, (३) धर्मदेव-साधु, (४) देवाधिदेव - तीर्थंकर भगवान्, (५) भावदेव - वर्तमान में देव ।
इनमें देवाधिदेव कितने ? नरदेवों की अपेक्षा संख्यातगुने अधिक । एक ही भगवान से कार्य नहीं होता ? नहीं, पुनः पुनः भगवान होते ही रहते हैं । भगवान तो पहले भी थे, परन्तु हम तैयार नहीं थे, उपादान तैयार नहीं था । उपादान भी निमित्त के बिना तैयार नहीं होता, यह भी समझ लें । अण्डे के बिना मुर्गी नहीं और मुर्गी के बिना अण्डे नहीं । उपादान के बिना निमित्त और निमित्त के बिना उपादान तैयार नहीं होता ।
(३३४
0 0
0666666666 कहे कलापूर्णसूरि - ३)