Book Title: Jain Sahitya Sanshodhak Samiti 1921
Author(s): Jinvijay
Publisher: Jain Sahitya Sanshodhak Karyalay

View full book text
Previous | Next

Page 23
________________ अंक 1 दक्षिण भारतमें ९ वीं-१० वीं शताब्दीका जैन धर्म। १३३ नाम क्रमश: चन्द्रगिरि और विन्ध्यगिरि हैं, जिनपर जै- में गोम्मटेश्वरकी उसी प्रकारकी एक और मूर्ति बननियों के मन्दिर और प्रतिमाएं हैं; और शिलालेख भी वाई । १८ हैं जिनसे जिनमतके प्राचीन इतिहासपर बहुत प्रकाश ये "विशाल एक ही पत्थरमें बनी हुई नग्न जैन-मूर्तियां पडता है । एक परम्परागत किन्वदन्तीके अनुसार चन्द्र- संसारके आश्चर्योंमेंस हैं " १५ ये "निस्संदेह जैन-प्रतिगिरि नाम चन्द्रगुप्तके कारण पडा है, जो अपने गुरु माओंमें सर्वोत्कृष्ट और समस्त एशियाकी पृथक्-स्थित भद्रबाहु और उसके १२००० शिष्यों के साथ एक भयं- प्रतिमाओमे सबसे बडी हैं । ऊंचाई पर स्थित होनेके कर दुर्भिक्ष के निकट आनेपर पाटलिपुत्र छोडकर दक्षि- कारण, कोसोंतक दृष्टि गोचर होती हैं । और एक विशेणकी ओर चला गया था । चन्द्र गिरि ही पर भद्रबाहुने ष सम्प्रदायकी होने पर भी, उनका विशाल गुरुत्व और अपने नश्वर शरीरका त्याग किया और अन्तकालमें उस- दिव्य शान्ति-प्रकाशक स्वरूपके कारण हमें उन्हें प्रतिष्ठा के निकट केवळ एक ही शिष्य उपस्थित था और वह यक्त ध्यानसे देखना पडता है । श्रवण बेलगोल वाली उपरोक्त चन्द्रगुप्त था । यदि हम जैन-किम्वदन्तीको सबसे बडी मूर्तिकी उंचाई लगभग ५६३ फीट है और स्वीकार करले तो परिणाम वही निकलता है कि उप- कटिके निम्नभागमें उसकी चौडाई १३ फीट है । वह रक्त चन्द्र गुप्त जो भद्र बाहु मुनिका शिष्य था, प्रसिद्ध 'नीस ( Gneiss)' पत्थरके एक बडे टुकडेसे काटकर मौर्य-सम्राट ही है। बनाई गई है; और ऐसा जान पडता है कि जिस जगनन्द्रगिरि ही पर चामुण्डरायन एक भव्य मंदिर नि- ह पर वह आज स्थित है वहीं पर वह बनी थी। कर्कलवाली र्माण करा था जिसमें उसन २२ वें जैन तीर्थकर नेमि- मूर्ति जो उसी पत्थर की है,परन्तु जिसकी लम्बाई १५ फीट नाथ की मूर्ति स्थापित करवाई । तदनन्तर चामुण्डराय- कम है, अनुमानसे ८० टन तौलमें होगी। इन भीमकायमूके पुत्रने उसका दूसरा खण्ड भी बनवा दिया और उसमें तिओंमें सबसे छोटी येनूरवाली मूर्ति है जो ३५फीट लम्बी तेइसवें तीर्थंकर पार्श्वनाथकी मूर्ति स्थापित की गई। है । ये तीनों मूर्तियां लगभग एकसी हैं, परन्तु येनूरवाली यह दोनों खण्ड ईसाकी दसवी शताब्दी में निर्मित हुए मूर्तिके कपोलोंमें गड्ढे हैं और उससे गंभीर मुसकुराहट और उनसे उस समयकी गृह निर्माण कलाका उत्तम कासा भाव प्रकट होता है, जिसके कारण लोगोंका यह बोध होता है। कहना है, कि उसके प्रभावोत्पादक--भावमें न्यनता गोम्मटेश्वर । आ गई है । जैन कलाकी अति एकनियमबद्धताका यह विन्ध्यगिरिपर चामण्डरायने बाह बली अथवा भुज- उत्तम प्रमाण है कि यद्यपि येनरवाली मूर्तिकी मुसकराहबलीकी, जिनका अधिक लोकप्रसिद्ध नाम गोम्मट- टको छोडकर वस्तुतः तीनों विशाल मूर्तियां एक हीसी स्वामी अथवा गोम्मटेश्वर है, एक विशाल प्रतिमाका है, तथापि उनके निर्माण कालोंमें बडा अन्तर है।" निर्माण किया । कालान्तरमें चामुण्डरायका अनुकरण १८ श्रवण बलगोलकी मूर्तियों के लिये देखो-'इन्डियन एन्टी. करके वीर-पाण्ड्यक मुख्याधिकारीने कर्कल ( दक्षिणी र क्षणा क्वेरी 'भाग २, पृ. १२८ एपिग्राफिया इन्डि का,' भा.७ पृ. कनारा ) में सन् १४३२ ई. में गोम्मटेश्वर की दूसरी १०८, लुईस राईसका 'माईसोर ओर कुर्ग' पृ. ४७ । कलकी मूर्ति बनवाई । और कुछ काल उपरान्त प्रधान तिम्म- मूतियाक लि मूर्तियों के लिये देखा-'इन्डियन एन्टी क्वेरी' भाग २, पृ. ३५३. ‘एपिग्राफिया इन्डिका' भा. ७, पृ. ११२ । -येनूरकी मूर्तियों के राज न येनूर ( दक्षिणी कनारा ) में सन् १६०४ ई. विषयमें देखो-'इन्डि. एन्टी.' भा. ५, पृ. ३७, एपि. इन्डि. भा. १७ इस विषय पर विशेष देखने के लिये देखो-रपिग्राफिया ७, पृ. ११२ । कनाटका, भाग २, भूमिका पृ. १-१४। भार भी देखो मिसेज १९ देखो-इम्पीरियल गेझेटियर आव इन्डिया' पृ. १२१. सिनकपर स्टिवन्सन रचित "दि हाई आव जैनीजम" २० देखा-विन्सेण्ट स्मीथ रचित 'ए हिस्टरी आब फाईन आर्ट इन इन्डिया एन्ड सिलोन' पृ. २६८ ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116