Book Title: Jain Gajal Manohar Hir Pushpmala
Author(s): H P Porwal
Publisher: Jain Parmarth Pustak Pracharak Karyalay

View full book text
Previous | Next

Page 13
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir जिनगुणहीरपुष्पमाला फिक्र को अब त्याग दे, दिल को लगाले ज्ञान में; आनन्द चित्त हो जायगा, ऐसा मजा है ध्यानमे. शिव रमणी से नेह लगातो सही॥ प्यारे० ४ ॥ हंसका कहना यही नित पाप से डरते रहो; फिरते रहो शुभ काममे उपकारभी करते रहो. ऐसी बातो को दिल में जमा तो सही ॥ प्यारे० ५ ॥ जाना तुम्हे जरूरी, गुमरा रहे क्यों मन में; है वासा चंदरोजा तेरा इस सदन में ॥ टेर ॥ चक्री व राजा राणा धूम्ते थे जहां निशाना; सब छोड माल जरको, वासा किया है वनमें ॥जाना०॥१ यादव पति था वंका, बजता था जिनका डंका; वहभी समा गये है, एक दिन कोशंबी वनमें जाना०॥२ कौणिक कहां है चेडा, किया मानने बरवेडा; लाखो ही शिर कटाये, पछिताये मनही मनमे ॥जाना॥३ रावण भी जोश खाता, फूला नहीं समाता; एक दिन तो वहभी प्यारे, सोता पडाथा रनमें जाना०४ कहता है हंस इनपर, जिनराजका भजन कर; सोता पडा है क्यों कर, सोचो जरा तो दिलमें ।जाना०५ For Private and Personal Use Only

Loading...

Page Navigation
1 ... 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49