________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
जिनगुणहीरपुष्पमाला
(तरज-तरकारी ले लो मालन तो आइ विकानेर से ) क्यों भुला बंदे रट ले प्रभु जिनराजको महाराजको. टेर. तन धन जोबन सुपना जगमे, क्यों सोता गफलतमे; प्रभु भक्तिमे मनको लगाले, छोड जगतके धन्दे, १ मात पिता सुत वहन भ्राता, मुखका है सवी नाताः अन्त समय कोइ सथा न आवे, टुट जावे सब फन्दे.. २ महल अटारी बाग बनावे फुला नही समावे; काल बली जब आन दवावे, हो जावे सब गन्दे. ३ विषय भोगमे उमर गमाइ, धर्म वस्तु नही पाइ; अब तो सिमर प्रभु पारसको, तोड' कर्मके फन्दे, ४ यह संसार असार है पाणी; यह तूने नही जानीः एच. पी. जैन, कहे तुमसे, मत फसो कर्मके फंदे. ५
॥ मजा देते है क्या यार, तेरे बाल गुंगर वाल-ए देशी ॥ नमन करुं पार्श्वनाथ भगवान, भवोदधि पार लगाने वाले. पुरुषा दानी प्रभु पास, नही आसपास तुम वास; आसा कीनो जगदास पास भविजनके हटाने वाले. १
For Private and Personal Use Only