________________
ऐसा मत सोचना कि अर्जुन के पास तो कृष्ण थे,
आपके पास तो कोई भी नहीं है।
हर अर्जुन के पास कृष्ण है। और जब आप अर्जुन की इस घड़ी में आ जाते हैं, तब आप अचानक पाएंगे कि कृष्ण मौजूद है। आपको भी जो चला रहा है, वह कृष्ण ही है। आपका भी जो सारथी है, वह कृष्ण ही है।
ओशो