Book Title: Gayavar Vilas Arthat 32 Sutro Me Murtisiddha
Author(s): Gyansundar
Publisher: Sukanraj S Porwal

Previous | Next

Page 4
________________ (ख) पुस्तक लिखने का प्रयोजन प्रतिमा छत्तीसी में लिखा हुआ एक एक अक्षर आगम अनुसार है । तथापि आधुनिक समय में सम्यग् ज्ञान शून्य पुरुषों ने स्त्रकपोल कल्पित अनेक विकल्प उठाए हैं । उनके लिए 32 सूत्रों का मूलपाठ व अर्थ से अच्छी तरह समाधान के साथ ही 'ए. पी. जैन' की कुयुक्तियों का खण्डन स्पष्ट बतलाया गया है, मानें न माने अख्तयार उन्हीं के । अस्तु । __ तत्त्वरसिक-तत्त्व खोजो पुरुषों से निवेदन है कि ऊपर लिखे 'ए. पी. जैन' महाशय के लेख और हमारे लेख की आदिको , से अन्त तक समालोचना करें। ताकि सत्या - सत्य का निर्णय हो जावे । कहा भी है "बुद्धेः फलं तत्त्व विचारणं च + ... ... . एक बात और भी सुनाता हूँ कि जब ये (स्थानकवासी)लोग तेरा पंथिओं से चर्चा करते हैं तब तो हिंसा को गौण कहकर धर्म कार्य में शुभ परिणाम की मुख्यता बतलाते हैं । नदी की मच्छीयों को तालाब में पहुंचाने में एकेन्द्रिय से पंचेन्द्रिय तक के अनन्त जोवोंको हिंसा होती है । तो भो परिणाम शुद्धि से धर्म-पुन्य मानते हैं। लेकिन जब जिन प्रतिमा के पूजन का वर्णन आवे तब ये (स्थानकवासी) तेरा-पंथियों के बच्चे बन बैठते हैं । हिंसा हिंसा पुकार के भगवान की भक्ति का निषेध करते हैं ।

Loading...

Page Navigation
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 ... 112