________________
भगवती मूत्र-स. १६ उ. ८ प्रदेशों की अवगादला .
होता है। इसी प्रकार अधर्मास्तिकाय के प्रदेशों के विषय में भी जानना चाहिये।
प्रश्न-आकाशास्तिकाय के कितने प्रदेश अवगाढ़ होते हैं ? उत्तर-एक भी अवगाढ़ नहीं होता। प्रश्न-जीवास्तिकाय के कितने प्रदेश अवगाढ़ हो हैं ?
उत्तर-कदाचित् अवगाढ़ होते हैं और कदाचित् नहीं होते। यदि अवगाढ़ होते हैं, तो अनन्त प्रदेश अवगाढ़ होते हैं। इसी प्रकार यावत् अद्धा-समय तक कहना चाहिये।
. ३५ प्रश्न-हे भगवन् ! जहाँ जीवास्तिकाय का एक प्रदेश अवगाढ़ होता है, वहाँ धर्मास्तिकाय के कितने प्रदेश अवगाढ़ होते हैं ?
३५ उत्तर-वहाँ एक प्रदेश अवगाढ़ होता है। इसी प्रकार अधर्मास्तिकाय के प्रदेशों और आकाशास्तिकाय के प्रदेशों के विपत्र में भी जानना चाहिये।
प्रश्न-वहाँ जीवास्तिकाय के कितने प्रदेश अवगाढ़ होते हैं ?
उत्तर-अनन्त प्रदेश अवगाढ़ होते हैं । शेष सभी कथन धर्मास्तिकाय के समान जानना चाहिये।
३६ प्रश्न-हे भगवन् ! जहाँ पुद्गलास्तिकाय का एक प्रदेश अवगाढ़ होता है, वहाँ धर्मास्तिकाय के कितने प्रदेश अवगाढ़होते हैं ?
.. उत्तर-हे गौतम ! जिस प्रकार जीवास्तिकाय के प्रदेशों के विषय में कहा, उसी प्रकार सभी कथन करना चाहिये ।
३७ प्रश्न-जत्थ णं भंते ! दो पोग्गलस्थिकायपएसा ओगाढा तत्य केवइया धम्मत्थिकाय ?
३७ उत्तर-सिय एक्को सिय दोण्णि, एवं अहम्मस्थिकायस्स वि, एवं आगासस्थिकायस्स वि, सेसं जहा धम्मस्थिकायस्स ।
३८ प्रश्न-जत्थ णं भंते ! तिणि पोग्गलस्थिकायपएसा तत्थ
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org