Book Title: Bhagvati Sutra Part 05
Author(s): Ghevarchand Banthiya
Publisher: Akhil Bharatiya Sudharm Jain Sanskruti Rakshak Sangh

View full book text
Previous | Next

Page 511
________________ २६२८ भगवती सूत्र--ग. १७ उ. ४ आत्मकृत सुखदुःख और वेदना वेयणं वेएंति, तदुभयकडं वेयणं वेएंति ? ___११ उत्तर-गोयमा ! जीवा अत्तकडं वेयणं वेएंति, णो परकडं, णो तदुभयकडं; एवं जाव वेमाणियाणं । * मेवं भंते ! सेवं भंते ! त्ति ॥ सत्तरसमे सए चउत्थो उद्देसो समत्तो ।। कठिन शब्दार्थ-अत्तकडे-आत्मकृत। भावार्थ-८ प्रश्न-हे भगवन् ! जीवों के जो दुःख है वह आत्मकृत है, परकृत है या उभयकृत है ? ८ उत्तर-हे गौतम ! जीवों के जो दुःख है, वह आत्मकृत है, परकृत नहीं और उभयकृत भी नहीं है। इसी प्रकार वैमानिकों तक जानना चाहिये । ९ प्रश्न-हे भगवन् ! जीव, आत्मकृत दुःख वेदते हैं, परकृत दुःख वेदते हैं या उभयकृत दुःख वेदते हैं ? ९ उत्तर-हे गौतम ! जीव, आत्मकृत दुःख वेदते हैं, परकृत दुःख नहीं वेदते और न उभयकृत दुःख वेदते हैं। इसी प्रकार वैमानिकों तक जानना चाहिये। १० प्रश्न-हे भगवन् ! जीवों के जो वेदना है, वह आत्मकृत है, परकृत है या उभयकृत है ? १० उत्तर-हे गौतम ! जीवों के वेदना आत्मकृत है, परकृत नहीं और उभयकृत भी नहीं है । इसी प्रकार वैमानिकों तक जानना चाहिये। ११ प्रश्न-हे भगवन् ! जीव, आत्मकृत वेदना वेदते हैं, परकृत वेदना वेदते हैं या उभयकृत वेदना वेदते हैं ? ११ उत्तर-हे गौतम ! जीव, आत्मकृत वेदना वेदते हैं, परकृत और उभयकृत वेदना नहीं वेदते । इसी प्रकार वैमानिकों तक जानना चाहिये। Jain Education International For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 509 510 511 512 513 514 515 516 517 518 519 520 521 522 523 524 525 526 527 528 529 530