Book Title: Anjana Pavananjaynatakam
Author(s): Hastimall Chakravarti Kavi, Rameshchandra Jain
Publisher: Gyansagar Vagarth Vimarsh Kendra Byavar

View full book text
Previous | Next

Page 24
________________ अंजना - (मुस्कराकर मन ही मन) बसन्तमाला ठीक है. ठीक है ।... पवनंजय - (हर्षपूवं क न पर विदूषक - तोक है। मधुकरिका - वसन्तमाला ठीक है, तुमने राजकुमारी के हृदय का ट्रीक पता लगाया । वसन्तमाला - राजकुमारी के पति की भूमिका को धारण करती हुई वहाँ मेरो तुम ही गुरु हो। अंजना - (मुस्कराकर) पेरे हृदय की जान लिया । दीनों - कैसे नहीं जाना । पहले मन्दारोधान में जाना । इस समय जिसे पमीना आ रहा है । ऐसे पुलकित अङ्गों से तुम्हार सानुराग हृदय स्पष्ट हुआ था । पवनंजय - हृदय का भली भौति अनुमान होता है क्योकि . फेलते हुए पसीने के इल के सिंचन से अन्तरङ्ग में मानों :अनुराग अङ्कुरित हो रहा हो, इस प्रकार इसकी अङ्गयष्टि विकसित रोमों को धारण कर रही है ||1|| अंजना - (मुस्कराकर) सामान्य हृदय सखी जनों के लिए क्या जानना कदिन है । विदुषक - मित्र । और यहां तहरने से क्या ? आओ हम दोनों चलें । पवनजय - जैसा मित्र ने कहा । (दोनों चले जाते हैं) वसन्तमात्ना - अधिक कहने से क्या । और मन्त्र तयार है । परनंजय यहाँ देर कर रहा विदूपक - देर नहीं कर रहा है । यह शांघ्रता कर रहा है । (अंजना देखकर लग्नापूर्वक उठकर दूसरी ओर चली जाती है। वमन्तमाला और मधुरिका - (देखकर) ओह स्वामी (समीप में जाकर । स्वामी की जय हो । पवनंजय - (मधुरिका के प्रति मुम्काकर अंजना और असन्तमाला की और निर्देश कर) आय मिश्रकेशि, क्या पाणिग्रहण महोत्सव के बाद पवनंजय का अंजना को छोड़कर जाने का समय है । सभी - क्या आदि में लेकर पब देख लिया । मधुकरिका - ( मुस्कराकर ) तो हाथ पकड़कर इन्हें रोको । पवनंजय - आर जैसा कहें । (अंजना के समीप जाकर, हाथ में पकड़कर, मुस्कराकर प्राणों के समान इस व्यक्ति का नोड़कर यहाँ मे तुम्हारा जाना ठीक नहीं हैं । निश्चित रूप से अंजना- पवनंजय की विहारभूमि है ||18|| अंजना - मन ही मन) ओह, वचनों को गम्भीरता । मधुकरिका और वमन्सपाला - (पुस्कराकर) स्वामी ने ठीक कहा । विदूषक - पाणिग्रहपा महोत्सव हो गया । (नेपथ्य में) राजकुमारी इधर से, इधर से । स्नान करने का समय बीत रहा है । इस समय कन्यान्तःपुर में ही आना चाहिए । प्रसाधन हाथ में लिए हुए तुम्हारो सारी मातायें प्रतीक्षा कर रही है ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74