Book Title: Adi Puran Part 2
Author(s): Jinsenacharya, Pannalal Jain
Publisher: Bharatiya Gyanpith

Previous | Next

Page 531
________________ सप्तचत्वारिंशत्तम पर्व द्रुतविलम्बितम् समभिवीक्ष्य समुज्ज्वलदर्पणे । अथ कदाचिदसौ वदनाम्बुजं पलितमैचत दूतमिवागतं परमभीयपदात् पुरुसंनिधेः ॥ ३९२ ॥ वसन्ततिलका आलोक्य तं गतिमोहरसः स्वराज्यं मस्या जरचूणमिवोद्गतयोधिन् । आदातुमात्महितमात्मजमर्ककी लक्ष्म्या स्वया स्वयं मयोजय दूर्जितेच्छः ॥ ३६३॥ मालिनी विदितसतस्वः सोऽपश्यंस्य मार्ग 3 "जिगमिपुपसर्गमं निष्प्रयासम् । 'यमसमितिसमयं संयमं शम्पले वा sदि विदितसमर्थाः किं परं प्रार्थयन्ते ॥ ३६४॥ भुजङ्गप्रयातम् मन:पर्ययज्ञानमध्यस्व यः समुत्पन्नव केवलं चानु तस्मात्" । तदैवाभवद् भव्यता तादृशी सा विचित्राङ्गनां निर्वृतेः प्राप्तिरत्र ॥ ३६५॥ स्वदेशोद्भवैरेव संपूजितोऽसौ सुरेन्द्रादिभिः सांप्रतं वन्द्यमानः | त्रिलोकाधिनाथोऽभवत् किं न साध्यं १२ तपो दुष्करं चेत् समादातुमीशः ॥ ३६६॥ - ५१३ अथानन्तर भरत महाराजने किसी समय उज्ज्वल दर्पण में अपना मुखकमल देखकर परम सुखके स्थान स्वरूप भगवान् वृषभदेवके पाससे आये हुए इसके समान सफेद बाल देखा || ३९२ ॥ उसे देखकर जिनका सब मोहरस गल गया है, जिन्हें आत्मज्ञान उत्पन्न हुआ है, जो आत्महितको ग्रहण करनेके लिए उद्युक्त हैं और जिनकी वैराग्यविषयक इच्छा अत्यन्त सुदृढ़ तथा वृद्धिशील है ऐसे भरतने अपने राज्यको जीर्णतृणके समान मानकर अपने पुत्र अर्ककीर्तिको अपनी लक्ष्मीसे युक्त किया अर्थात् अपनी समस्त सम्पत्ति अर्ककीर्तिको प्रदान कर दी ॥ ३९३ ॥ जिसने समस्त तत्त्वोंको जान लिया है और जो हीन जीवोंके द्वारा अगम्य मोक्षमार्ग में गमन करना चाहते हैं ऐसे चक्रवर्ती भरतने मार्ग हितकारी भोजनके समान प्रयासहीन यम तथा समितियोंसे पूर्ण संयमको धारण किया था सो ठीक ही है क्योंकि पदार्थके यथार्थ स्वरूपको समझनेवाले पुरुष संयमके सिवाय अन्य किसी पदार्थ की प्रार्थना नही करते हैं ? || ३६४ | उन्हें उसी समय मन:पर्ययज्ञान उत्पन्न हो गया और उसके बाद ही केवलज्ञान प्रकट हो गया। उनकी वैसी भव्यता उसी समय प्रकट हो गयी सो ठीक ही है क्योंकि प्राणियोंको मोक्षकी प्राप्ति बड़ी विचित्र होती है || ३६५|| जो भरत पहले अपने देश में उत्पन्न हुए राजाओंसे ही पूजित थे वे अब इन्द्रोंके द्वारा भी वन्दनीय हो गये । इतना ही नहीं, तीन लोकके स्वामी भी हो गये सो ठीक ही है जो कठिन तपश्चरण ग्रहण करने के लिए समर्थ रहता है उसे क्या-क्या वस्तु साध्य १ उद्यमान: । २ गन्तुमिच्छुः । ३ अपगतबलैः । ४ मूलगुणसमूह । समीचीनार्थः । ज्ञातार्थक्रियासमर्था वा । ८ समुद्भूतम् । ९ पश्चात् १२ समर्थः । ६५ पाथेयमिन । ६ स्वीकृतवान् । ७ ज्ञात१० संयमात् ११ पटण्डनैः ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 529 530 531 532 533 534 535 536 537 538 539 540 541 542 543 544 545 546 547 548 549 550 551 552 553 554 555 556 557 558 559 560 561 562 563 564 565 566