Book Title: Aasis
Author(s): Champalalmuni
Publisher: Adarsh Sahitya Sangh

Previous | Next

Page 321
________________ ५२ हमारी लक्ष्मण-रेखा वि० सं० २०१६ उदयपुर चातुर्मास के बाद भी श्री भाईजी महाराज को वहीं रुकना पड़ा। पर मन नहीं लगा। थोड़ा-सा स्वास्थ्य सुधरा कि विहार किया। राजनगरकेलवा होते हुए हम दिनांक ७-२-६३ रीछेड़ पहुंचे । समग्र साधु संघ को साथ ले आचार्यश्री ज्येष्ठ बन्धु की अगवानी में पधारे । कोई डेढ़ मील दूर चारभुजा सड़क पर मिलन हुआ। समवसरण में पहुंचकर पुनः स्वागत वन्दना हुई । साध्वियों ने मंगल गीत गाये | आचार्य देव ने यात्रा संस्मरणों के साथ भाईजी महाराज के लिए अनेकों शब्द फरमाये । मिलन के अवसर पर आचार्यप्रवर ने एक छप्पय - छन्द के माध्यम से फरमाया उदयापुर से आप हम, चले मिले रीछेड़ सरल सड़क ली आपने, हमने ली भटभेड़ हमने ली भटभेड़, मोज-माणी मगरांरी, पग-पग दृश्य निभाल चाल धीमी डगरांरी । क्षेत्र-क्षेत्र संभाल मैं, लागी लम्बी गेड़, उदयापुर से आप हम, चले मिले रीछेड़ ॥ Jain Education International उस दिन वि० सं० २०१६ पौष शुक्ला त्रयोदशी थी । सैकड़ों सैकड़ों बहिरबिहारी साधु-साध्वियां एकत्रित थे । मध्याह्न में आचार्यप्रवर के सान्निध्य में एक साध्वी समाज की संगोष्ठी हुई । आचार्यश्री सैकड़ों साध्वियों से घिरे हुए विराज रहे थे। चारों ओर साध्वियां ही साध्वियां । कहीं रास्ता नहीं । भाईजी महाराज आचार्यश्री के पास जाना चाहते थे । देखा, सभी रास्ते रुके हुए हैं। इधर पधारे रास्ता बन्द, उधर पधारे रास्ता बन्द । मुनिश्री ने जोर से कहा - 'सगला ही रास्ता बन्द हैं, के म्हे भी आ सका हां ?" For Private & Personal Use Only संस्मरण २६१ www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 319 320 321 322 323 324 325 326 327 328 329 330 331 332 333 334 335 336 337 338 339 340 341 342 343 344 345 346 347 348 349 350 351 352 353 354 355 356 357 358 359 360 361 362 363 364 365 366 367 368 369 370 371 372