Book Title: Vastusara Prakaran
Author(s): Bhagwandas Jain
Publisher: Gyansagar Vagarth Vimarsh Kendra Byavar

Previous | Next

Page 219
________________ दश दिक्पालों का स्वरूप ( १७१ ) ८ 'ईशानदेव का स्वरूप ॐ नमः ईशानाय ईशान दिगधीशाय श्वेतवर्णाय गजाजिनवृताय वृषभवाहनाय पिनाकशूलधराय च । ईशान दिशा के स्वामी, सफेद वर्णवाले, गजचर्म को धारण करनेवाले. बैल की सवारीवाले, हाथ में शिवधनु और त्रिशून को धारण करनेवाले ऐसे ईशानदेव को नमस्कार । ९ नागदेव का स्वरूप- ॐ नमो नागाय पातालाघोश्वराय कृष्णवर्णाय पद्मवाहनाय उरगहस्ताय च । पाताललोक के स्वामी, कृष्ण वर्णवाले, कमल के वाहनवाले और हाथ में सर्प को धारण करनेवाले ऐसे नागदेव को नमस्कार । १. ब्रह्मदेव का स्वरूप ॐ नमो ब्रह्मणे ऊर्ध्वलोकाधीश्वराय काञ्चनवर्णाय चतुर्मुखाय श्वेतवस्त्राय हंसवाहनाय कमलसंस्थाय पुस्तककमल हस्ताय च । ऊर्धलोक के स्वामी, सुवर्ण वर्णवाले, चार मुख गले, सफेद वस्त्रवाले, हंस की सवारी करने वाले, कमल पर रहनेवाले हाथ में पुस्तक पौर कमल को धारण करनेवाले ऐसे ब्रह्मदेव को नमस्कार । निर्वाण कलिका के मत से इस प्रकार मतान्तर है १ईशानदेव को तीन नेत्रवाला माना है। २ ब्रह्मदेव सफेद वर्णवाले और हाथ में कमंडलु धारण करनेवाले माना है। Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 217 218 219 220 221 222 223 224 225 226 227 228 229 230 231 232 233 234 235 236 237 238 239 240 241 242 243 244 245 246 247 248 249 250 251 252 253 254 255 256 257 258 259 260 261 262 263 264