________________
३.
४.
५.
६.
आकृतियाँ है। पहले और दूसरे दरवाजे के मध्य में एक पेड के नीचे एक आदमी लेटा हुआ है और उसके पैरो के समीप एक स्त्री बैठी हुई है। महिला पैरों में पैजनियाँ पहने हुए है। उसका एक हाथ उस व्यक्ति की जाँघ के रखा है।
• उपर
दूसरे दृश्य में एक महिला किसी व्यक्ति को पकड़े हुए है।
तीसरे दृश्य में पुरुष और महिला के बीच में हथियारों से युद्ध होता दिखाया गया है। स्त्री पुरुष को पकड़ कर ले जाते हुए चित्रित है। चौथे दृश्य में स्त्री को लेकर पुरुष को भागतें हुए चित्रित किया गया हैं ।
गणेश गुफा के सामने फूल - गुच्छ लिए हुए हाथी
तीसरे और चौथे दरवाजे पर भी बहुत सुन्दर दृश्यावली है, जिस में कुछ लोग हथियार लिये हुए हैं । महिलायें भी युद्ध करती हुई दृष्टिगत होती है। एक हाथी पर तीन महिलाओं को धनुष और तलवारों से युद्ध करते हुए दिखाया गया है। एक पेड़ के नीचे एक हाथी बैठा है। उसके बगल में दो महिलायें और एक पुरुष खड़ा हुआ है। एक स्त्री अफ्सोस की मुद्रा में जमीन पर बैठी हुई है। कोई पुरुष उसे मना रहा है।
बरामदे के ब्रेकेट्स पर महिलाओं और पुरुषों की आकृतियाँ बनी हुई है। माधवी लता, फूल, टूटे-फूटे बर्तन, थाली आदि भी दृष्टिगोचर होते हैं । बरामदा
Jain Education International
८८
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org